सर्दी के कपड़े सॉफ्ट एवं मुलायम होते हैं इन्हें कभी भी सोडा से साफ ना करें । किसी माइल्ड डिटर्जन में इन कपड़ों को डालकर थोड़ी देर छोड़ दे । और ज्यादा रगड़े बिना ही साफ करें। आप चाहे तो किसी शैंपू में भी अपने सर्दी के कपड़े को साफ कर सकते हैं।
ज्यादा देर धूप में ना छोड़े
सर्दी के कपड़े को सूखते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें। कि वह ज्यादा देर कड़क धूप में ना सुख। धूप में ज्यादा देर सूखने से कपड़ों में से उनके रंग झड़ने लगते हैं। और उनकी सॉफ्टनेस और कलर भी हट जाता है।
गर्म पानी में कभी न साफ करें
कितना भी गाढ़ा दाग हो यह किसी भी प्रकार का गंदगी हो ठंडे पानी में ही साफ करें। सर्दी के कपड़े को भूलकर भी गर्म पानी में ना धोए। इनसे सर्दी के कपड़ों में से उनकी रुई निकलने लगती है । और रंग भी उड़ने लगता है। एक प्रकार से इसका सॉफ्टनेस भी खत्म हो जाता है।