घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Home Remedies for Small Pimples: आप भी छोटे-छोटे दाने से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies for Small Pimples: हमें अपने त्वचा का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अक्सर जारी सी लापरवाही हमें भारी पर पड़ सकती है। कई बार हमारी स्किन पर सफेद छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। जो हमारे स्किन को प्रभावित करती है। ज्यादातर चेहरे, त्वचा पर दाग-धब्बे गलत खान-पान और प्रदूषण की वजह से होते हैं। लेकिन इस समस्या से कुछ घरेलू उपाय आपको राहत दिला सकते है तो आइए जाने इन घरेलू उपायों के बारे में

Apr 11, 2022 / 11:31 am

Roshni Jaiswal

Home remedies to get rid of small pimples

Home Remedies for Small Pimples: छोटे-छोटे दाने अक्सर लोगों को गर्मियों में परेशान करती है। इसमें पूरे शरीर और खासकर गर्दन और पीठ पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं जिसमें बहुत खुजली होती है और ज्यादा खुजलाने पर स्किन में जलन भी होने लगती है। कई बार एलर्जी की वजह से भी चेहरे पर छोटे छोटे दाने होने लगते है। फेस, स्किन पर दाने की समस्या बहुत आम है, इसका सबसे बड़ा कारण चेहरे पर जमे धूल और गंदगी है। जिसकी सफाई हम अच्छे से नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण हमारे फेस, स्किन पर दाने या दाग-धब्बे हो जाते है। बिजी लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण अधिकतर लोगों को स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी है जो इन समस्याओं से आपको राहत दिला सकते है तो आइए जाने उन घरेलू उपायों के बारे में
छोटे-छोटे दाने से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

1. दही
मुल्तानी मिट्टी में दही को मिलाकर छोटे-छोटे दाने पर लगाने से भी राहत मिलती है। इसकी ठंडक आपको छोटे-छोटे दाने की खुजली और जलन से राहत दिलाएगी। दही और मुल्तानी मिट्टी का लेप लगा लें और सूखने के बाद साफ पानी से नहा लें।
यह भी पढ़ें

सरसों के तेल में एक चम्मच मिलाएं सेंधा नमक, ये 4 बड़ी समस्याएं शरीर से हो जाएंगी दूर

2. एलोवेरा
छोटे-छोटे दाने की समस्या से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होता है। जो आपको त्वचा से संबंधित समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। इसलिए इसे आप रोजाना रात को सोने से पहले लगा ले। इस उपाय को करने से आपको काफी राहत मिलेगी।
3. तुलसी
चेहरे पर दाने हटाने के उपाय और चेहरा सुंदर बनाने के लिए तुलसी में प्राकृतिक गुण होते है। तुलसी के पत्ते पानी में पीसकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाए। इस उपाय से फेस पर दानों का इलाज करने में मदद मिलती है।
4. चंदन
चंदन और गुलाबजल का बना पेस्ट आपके चेहरे को ठंडक पहुंचाएगा। इसके साथ ही ये स्किन को साफ करने में मदद करेगा। इसे चेहरे पर लगाकर नैचुरल तरीके से सुखने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें

अगर आप भी नाखूनों की गंदगी और पीलेपन से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो तुरंत आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

5. खीरा
गर्मी की वजह से भी चेहरे पर दाने निकलने लगते है, इन्हें हटाने के लिए खीरा प्रयोग करे। खीरा पीस कर चेहरे पर लगाने से दाने धीरे धीरे साफ होने लगते है।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Home Remedies for Small Pimples: आप भी छोटे-छोटे दाने से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.