नारियल के तेल को माथे पर लगाएं सिर दर्द की समस्या से अक्सर ग्रसित रहते हैं तो नारियल का तेल आपकी काफी ज्यादा सहायता कर सकता है। सिरदर्द की समस्या से निजात पाने के लिए नारियल के तेल को हल्का सा गर्म करें, फिर इसे हल्के हांथों से अपने बालों में मसाज कर लें।
गाजर के जूस का करें सेवन: गाजर कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं,इसमें विटामिन्स और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में इसका सेवन माइग्रेन और अक्सर सिरदर्द से परेशान रहने वाले पेशेंट्स के लिए बेहद फ़ायदेमन्द होता है। वही गाजर के जूस से स्वास्थ्य को भी अनेकों लाभ मिलते हैं।
सेब का करें सेवन: रोजाना एक सेब के सेवन से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं। रोजाना यदि एक सेब का सेवन करते हैं तो सिरदर्द की समस्या दूर हो जाती है वहीं ये माइग्रेन की समस्या को दूर करने में असरदार होता है।
तुलसी की पत्तियों का कर सकते हैं सेवन: तुलसी एक नहीं बल्कि अनेकों पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, यदि अक्सर सिर में दर्द बना रहता है तो तुलसी की पत्तियों को लें इसको चाय के रूप में सेवन करें। तुलसी की पत्तियों को चबाकर भी आप खा सकते हैं। इसकी पत्तियों के सेवन से वहीं माइग्रेन का पेन भी दूर हो जाता है। इसलिए सिर दर्द की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो तुलसी को डाइट में जरूर शामिल करें।
लौंग का करें सेवन: लौंग का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होता है। इसके सेवन से सिरदर्द की समस्या दूर होती जाती है। सिरदर्द होने पर लौंग का सेवन तो करें हीं वहीं लौंग के टुकड़ों को रुमाल में बाँध लें और इसकी महक को सूंघते रहे। सिरदर्द की समस्या कुछ ही देर में दूर हो जाएगी।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।