खून की कमी को पूरा करने के घरेलू उपाय
सेब का सेवन करें :
सेब भी एनीमिया यानी कि खून की कमी को दूर करने में फायदेमंद होता है। अगर रोज एक सेव खाया जाए तो यह शरीर की कई समस्याओं को दूर रखने के साथ साथ खून की कमी को भी दूर करता है।अंजीर का दूध का सेवन करें :
यह खून में हीमोग्लोबिन बढ़ाने का घरेलू उपाय है क्योंकि अंजीर आयरन से भरपूर होता है। दूध में अंजीर और इलायची के टुकड़ों को धीमी आंच पर उबालकर रात को सोते समय पीने की सलाह दी जाती है। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।चुकंदर का सेवन करें :
खून की कमी को तेजी से पूरा करने के लिए रोज चुकंदर का जूस पिएं। आप चाहें तो इसे सलाद में भी खा सकते हैं। ऐसा करने से जल्द ही शरीर में खून की कमी दूर होगी। अगर आप इसे मीठा बनाना चाहते हैं तो इसमें गुड मिलाकर पिएं, ये और भी फायदेमंद होगा।गुड़ का सेवन करें :
गुड़ को आयरन का भंडार कहा जाता है। इसका सेवन कर आप तेजी से आपना हीमोग्लोबिन बढ़ा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच गुड़ रात को पानी भिगो दें और सुबह इसे पी लें।अनार का सेवन करें :
अनार को तो आयरन और हीमोग्लोबिन दोनों बढ़ाने में कारगर माना जाता है। वहीं अनार में मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन C के अलावा आयरन भी अच्छी मात्रा में होता है। इसे लेने के लिए एक गिलास गुनगुने दूध में दो चम्मच अनार पाउडर डालकर पीने से हीमोग्लोबिन बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही रोजाना ब्रेकफास्ट में अनार का जूस पीना या फिर दानों के रूप में भी इसे लिया जा सकता है।