अंडे और नींबू का फेस मास्क अंडे की सफेदी ओपन पोर्स से छुटकारा दिलाने के लिए जानी जाती है, वहीं नींबू में ब्लीचिंग और जीवाणुरोधी गुण पाएं जाते हैं। नींबू में मौजूद विटामिन – C आपके चेहरे से ऑयल को सोखने में मददगार होता है और अंडे का सफेद भाग चेहरे को हमेशा सॉफ्ट रखता है। इसके लिए अंडे के सफेद हिस्से में नींबू का रस मिला दें। अब इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद पानी से इसे धो लें।
यह भी पढ़ें
कच्चा लहसुन खाने से आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है हानिकारक प्रभाव
दही और शहद दही और शहद में ऐसे प्राकृतिक गुण होते हैं जो ऑयली त्वचा को साफ करने में मददगार होते हैं। दही चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करती है। इसके लिए आपको एक चम्मच दही में थोड़ा सा नींबू का रस और शहद मिलाना है. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं। आं इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे फिर ठण्डे पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें। हल्दी और बेसन का स्क्रब बेसन और हल्दी को त्वचा पर इस्तेमाल करने से न सिर्फ स्किन की टैनिंग दूर होती है, बल्कि इससे ऑयलीनेस और मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर इस्तेमाल करके अपनी त्वचा से अतिरिक्त तेल और मृत त्वचा कोशिकाओं को साफ कर सकती हैं। इसके लिए बेसन और हल्दी को में पानी डाल कर उसे अच्छी तरह मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसमें हल्का सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से इसे धो लें।
यह भी पढ़ें