घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Home Remedies for Tingling Feet: क्या आप भी पैरों की झनझनाहट से परेशान है? तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत आराम

Home Remedies for Tingling Feet: कभी-कभार गलत तरीके से बैठने पर पैरों में झनझनाहट होने लगती है। यह समस्या इतनी आम है कि हर कोई इससे जूझता है, लेकिन कई बार यह आम समस्या किसी के लिए काफी परेशानी का कारण बन जाता है। कुछ घरेलू उपाय इससे राहत दिला सकते है।
 

Apr 15, 2022 / 02:25 pm

Roshni Jaiswal

Home remedies to get relief from tingling feet

Home Remedies for Tingling Feet: अक्सर काफी देर गलत तरीके से बैठे रहने और किसी भारी सामान को काफी देर तक पकड़े रहने पर झुनझुनी महसूस होना आम बात है। जब व्यक्ति को अपने हाथ पैरों में पिन जैसी चुभन या ऐसा प्रतीत हो जैसे उसके हाथ पैरों में चीटियां चल रही हैं तो इस स्थिति को हाथ पैर में झनझनाहट कहा जाता है। लेकिन ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और अपने काम में फिर से व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन हाथ और पैर में हो रही झनझनाहट या फिर शरीर के किसी हिस्से के सुन्न पड़ने पर उसे इग्नोर करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। जिससे आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी है जो इस समस्या से आपको राहत दिला सकते है तो आइए जानते है उन घरेलू उपायों के बारे में
पैरों की झनझनाहट से राहत पाने के घरेलू उपाय

1. दालचीनी
दालचीनी के इस्तेमाल से भी अपने हाथ पैरों में झनझनाहट को दूर कर सकते हैं, क्योंकि इसके सेवन से आपके शरीर में मैग्नीशियम, और पोटैशियम के तत्वों की कमी पूरी होती है और साथ ही आपके ब्लड सर्क्युलेशन ठीक होने में भी मदद मिलती है। इससे बचने के लिए आपको एक गिलास में दालचीनी पाउडर को उबाल कर उसके गुनगुना रहने तक उसका सेवन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

चश्मे के कारण नाक पर पड़ गए है निशान, तो इन होम रेमेडीज से पाएं छुटकारा

2. हल्दी वाला दूध
हल्दी वाला दूध भी आपकी झुनझुनाहट की समस्या को दूर करने में असरदार है। हल्दी वाले दूध में एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं। ये ब्लड को शरीर में सर्कुलेट करने में मदद करता है। जिसकी वजह से नसों में हमेशा प्रवाह बना रहता है।
3. बादाम का तेल
बादाम के तेल के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो न केवल रक्त वाहिकाओं की सूजन को कम करते हैं बल्कि हाथ पैरों की झनझनाहट से भी राहत पहुंचाते हैं। ऐसे में आप बदाम के तेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। इसके अलावा आप बदाम के तेल में नारियल का तेल या लेवेंडर तेल को भी मिला सकते हैं और प्रभावित स्थान पर लगाकर मसाज कर सकते हैं। ऐसे करने से झनझनाहट दूर हो सकती है।
4. एक्सरसाइज
आप नियमित रूप से एक्सरसाइज नहीं करते हैं, तो आज से ही करना शुरू कर दें। हाथ-पैरों को सुन्न होने या फिर झनझनाहट की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही एक्सरसाइज करने से आप कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के होने से भी बचे रहेंगे।
यह भी पढ़ें

गले की खराश को ठीक करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Home Remedies for Tingling Feet: क्या आप भी पैरों की झनझनाहट से परेशान है? तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत आराम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.