गलसुआ से राहत पाने के घरेलू उपाय
अदरक :
अदरक में एंटी-इंफ्लामेंट्री गुण होते हैं जिससे सूजन दूर हो जाती है और इसमें एंटी वायरल गुण भी होते हैं जिसके कारण दर्द नहीं होता है। सूखी अदरक या मुलेठी को पीस लें और इसे लेप के रूप में प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे दर्द में तुरंत आराम मिलेगा।एलोवेरा :
गलसुआ को ठीक करने के लिए एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते है ये एक अच्छी औषधि है। आपको एलोवेरा बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा आप इसे उस हिस्से में लगे जहां पर आपको ये संक्रमण हुआ है और उसमें आधी चम्मच हल्दी भी मिलाए। इससे आपको सूजन में राहत मिलेगी।गर्म पानी और नमक की सिंकाई:
गलसुआ होने पर गर्म पानी और नमक की सिंकाई करने से आराम मिलता है। गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करने से भी लाभ होता है।काली मिर्च :
गलसुआ के लिए काली मिर्च एक अच्छी दवा है। पानी के साथ इस पाउडर को मिला लें और इसे संक्रमित हिस्से पर लगाएं। आपको जल्द ही परिणाम देखने को मिल जाएगा।नमक :
नमक को एक कपड़े में बांधकर इसे गरम तवे पर हल्का सेंक कर गले की सिकाई करें, इससे सूजन उतरेगी और दर्द भी कम होगा।