Home Remedies for Sinus: अगर आप भी साइनस से परेशान हैं तो आजमाएं घरेलू उपचार
Home Remedies for Sinus: साइनस को साइनोसाइटिस भी कहा जाता है। यह नाक संबंधी रोग है, जिसके कारण ना सिर्फ व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है बल्कि चेहरे की मांसपेशियों में भी दर्द शुरू हो जाता है। इससे बचने के लिए आपको खुद की स्वच्छता के साथ साथ कुछ ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे आप इस बीमारी के लक्षणों से आराम पा सकें।
home remedies for sinus in hindi
नई दिल्ली। Home Remedies for Sinus: साइनस को साइनोसाइटिस भी कहा जाता है, यह नाक संबंधी रोग है, जिसके कारण ना सिर्फ व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है, बल्कि चेहरे की मांसपेशियों में भी दर्द शुरू हो जाता है। सर्दियों के मौसम में साइनस की दिक्कत ज़्यादा बढ़ जाती है। वास्तव में साइनस के संक्रमण होने पर साइनस की झिल्ली में सूजन आ जाती है। सूजन के कारण हवा की जगह साइनस में मवाद या बलगम आदि भर जाता है, जिससे साइनस बंद हो जाते हैं। इस वजह से माथे पर, गालों पर ऊपर के जबड़े में दर्द होने लगता है। सर्दी के मौसम में नाक बंद होना, सिर में दर्द होना, आधे सिर में बहुत तेज दर्द होना, नाक से पानी गिरना इस रोग के लक्षण हैं। साइनस से कुछ घरेलू तरीकों से इस समस्या से आराम मिल सकता है।
Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Home Remedies for Sinus: अगर आप भी साइनस से परेशान हैं तो आजमाएं घरेलू उपचार