हमारी गलत जीवनशैली और घंटों तक एक ही अवस्था में बैठे रहने की आदत की वजह से नसों में दर्द होना आम बात हो गई है। चोट लगने, स्ट्रोक, नसों तक खून की आपूर्ति न होने, साइटिका, मल्टीपल स्केलेरोसिस, ज्यादा शराब पीने, सर्जरी या कीमोथेरेपी, विटामिन बी12 या विटामिन बी1 की कमी, कुछ दवाओं, डायबिटीज के कारण नसों में दर्द हो सकता है। अगर किसी सामान्य कारण या गलत जीवनशैली की वजह से नसों में दर्द हो रहा है तो आप घरेलू तरीकों से ही इस दर्द से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके घरेलू उपचार के बारे में।
नसों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार