अरंडी का तेल (Castor Oil) अरंडी का तेल आई लैशेज बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय का काम कर सकता है। क्योंकि इसमें मौजूद फैटी एसिड और विटामिन-ई बालों के विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। अरंडी के तेल को मस्कारा ब्रश या ईयर बड की मदद से रात को पलकों पर लगाएं। रात भर इसे पलकों पर लगा रहने दें। उसके बाद सुबह पानी से आंखों को अच्छे से धो लें।
यह भी पढ़ें
Skin Care Tips: चेहरे के ओपन पोर्स से आपको छुटकारा दिलाएगा ये 5 घरेलू उपाय
नारियल का तेल (Coconut Oil) आंखों की पलकें बढ़ाने के लिए नारियल तेल प्रभावी साबित हो सकता है। यह बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देता है, साथ ही यह बालों को जरुरी पोषण देने और मजबूत बनाने में भी मदद करता है। इसलिए नारियल तेल का इस्तेमाल पलकों को भी घना और लंबा बनाने के लिए किया जाता है। सबसे पहले पलकों को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद रूई को तेल में भिगोकर पलकों पर अच्छी तरह लगाएं और इसे रातभर के लिए लगा ही छोड़ दें। जैतून का तेल (Olive Oil) जैतून का तेल पलकों को लंबा और घना बनाने का काफी पुराना और असरदार तरीका है। सोने से पहले अपनी पलकों के आसपास एक रुई की मदद से जैतून का तेल लगा लें। रात भर इसे लगा रहने दें, इसमें मौजूद आवश्यक विटामिन आपकी पलकों के विकास में मददगार होता है।
नींबू के छिलके (Lemon Peel) अगर आपके आई लैशेज काफी छोटे और कम है तो आप आसानी से इसे लंबा और घना बना सकते हैं। इसके लिए आपको नींबू के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और दो-तीन दिन के लिए इसे किसी तेल में डाल कर छोड़ दें। अब इस तेल को सोने से पहले अपनी पलकों पर लगाएं। इससे आपके पलकें लंबे और घने होंगे।
यह भी पढ़ें