घरेलू और प्राकृतिक उपचार

कान में इन्फेक्शन होने का बढ़ जाता है खतरा तो ये घरेलू उपाय आपके आ सकते हैं काम

कान का दर्द कई बार इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसे सहन कर पाना मुश्किल हो जाता है,यदि आप भी कान में होने वाले दर्द से राहत पाना चाहते हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं।

Dec 16, 2021 / 07:55 pm

Neelam Chouhan

home remedies for ear pain due to infection

नई दिल्ली। कान में दर्द होना बहुत ही ज्यादा कॉमन होता है लकिन कई बार ये दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसे सहन कर पाना मुश्किल हो जाता है। कान में दर्द होने के या इन्फेक्शन होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि वायरस, या फंगल इन्फेक्शन के कारण। इसके आलावा भी कई समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि बैक्टेरिया या वायरस ही कान में संक्रमण के कारण। इसलिए आज हम आपको बताएंगें कि यदि आप कान में दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं।
कान में इन्फेक्शन होने के कौन-कौन से कारण हो सकते हैं-
-कान की समय-समय पर साफ़-सफाई न करना
-पोषक तत्वों की कमी के कारण
-सर्दी-जुकाम की समस्या होने के कारण
-इयरबड्स का ज्यादा उपयोग करना
–इयरफ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल
-कान में चोट या इन्फेक्शन होने के कारण
1.आम के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं आपकी मदद
कान में इन्फेक्शन यदि हो जाता है तो आम का पत्ता उस समस्या से आपको निजात दिलाने में बहुत ही ज्यादा मदद कर सकते हैं। कान का दर्द होने पर आपको आम के पत्तियों के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आम की पत्तियों को लें और उन्हें गर्म करें इसके बाद जिस कान में दर्द हो रहा हो उसमें डाल लें। आप पूरे दिन में ऐसा एक से दो बार कर सकते हैं। ये कान के इन्फेक्शन को दूर करेगा वहीं कान में दर्द की समस्या भी दूर हो जाएगी।
2.एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल
अक्सर आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल खाने के रूप में करते होंगें लेकिन क्या आपको पता है कि यदि आप कान में दर्द की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो भी एप्पल साइडर विनेगर आपके काम आ सकता है। कान में दर्द होने की समस्या को दूर करने के लिए आप हल्के गुनगुने पानी में बराबर की मात्रा में एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं और उसे डाल लें। धीरे-धीरे ये दर्द दूर हो जाएगा। वहीं आपको पहले से ज्यादा आराम मिलेगा।
3.नीम की पत्तियों का इस्तेमाल
यदि आपके कान में दर्द रहता है तो नीम की पत्तियां आपके काम आ सकती हैं। कान में दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए आप नीम की पत्तियों को लें इसे गर्म करें और इसके रस को ठंडा करके अपने दर्द होने वाले काम में डाल लें। नीम अनेकों एंटीबैक्टीरियल,एंटी फंगल के जैसे तत्वों से भरपूर होता है। जो कान में दर्द की समस्या को दूर करने में आपकी सहायता कर सकता है। नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कान में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए आप एक से दो बार कर सकते हैं।
4.पिपरमेंट का इस्तेमाल
कान में दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आप पिपरमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिपरमेंट के तेल का इस्तेमाल कर आप कान में संक्रमण की समस्या से आप निजात पा सकते हैं। वहीं पिपरमेंट इन्फेक्शन को दूर करने में भी आपकी सहायता कर सकता है। इसके लिए आप पिपरमेंट की ताज़ी पत्तियों को लें उसके बाद इन पत्तियों को गर्म करें और अपने कानों में डाल लें। कोशिश करें कि जिन पत्तियों का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वे ताज़ी होनी चाहिए।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / कान में इन्फेक्शन होने का बढ़ जाता है खतरा तो ये घरेलू उपाय आपके आ सकते हैं काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.