-कान की समय-समय पर साफ़-सफाई न करना
-पोषक तत्वों की कमी के कारण
-सर्दी-जुकाम की समस्या होने के कारण
-इयरबड्स का ज्यादा उपयोग करना
–इयरफ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल
-कान में चोट या इन्फेक्शन होने के कारण
कान में इन्फेक्शन यदि हो जाता है तो आम का पत्ता उस समस्या से आपको निजात दिलाने में बहुत ही ज्यादा मदद कर सकते हैं। कान का दर्द होने पर आपको आम के पत्तियों के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आम की पत्तियों को लें और उन्हें गर्म करें इसके बाद जिस कान में दर्द हो रहा हो उसमें डाल लें। आप पूरे दिन में ऐसा एक से दो बार कर सकते हैं। ये कान के इन्फेक्शन को दूर करेगा वहीं कान में दर्द की समस्या भी दूर हो जाएगी।
अक्सर आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल खाने के रूप में करते होंगें लेकिन क्या आपको पता है कि यदि आप कान में दर्द की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो भी एप्पल साइडर विनेगर आपके काम आ सकता है। कान में दर्द होने की समस्या को दूर करने के लिए आप हल्के गुनगुने पानी में बराबर की मात्रा में एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं और उसे डाल लें। धीरे-धीरे ये दर्द दूर हो जाएगा। वहीं आपको पहले से ज्यादा आराम मिलेगा।
यदि आपके कान में दर्द रहता है तो नीम की पत्तियां आपके काम आ सकती हैं। कान में दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए आप नीम की पत्तियों को लें इसे गर्म करें और इसके रस को ठंडा करके अपने दर्द होने वाले काम में डाल लें। नीम अनेकों एंटीबैक्टीरियल,एंटी फंगल के जैसे तत्वों से भरपूर होता है। जो कान में दर्द की समस्या को दूर करने में आपकी सहायता कर सकता है। नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कान में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए आप एक से दो बार कर सकते हैं।
कान में दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आप पिपरमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिपरमेंट के तेल का इस्तेमाल कर आप कान में संक्रमण की समस्या से आप निजात पा सकते हैं। वहीं पिपरमेंट इन्फेक्शन को दूर करने में भी आपकी सहायता कर सकता है। इसके लिए आप पिपरमेंट की ताज़ी पत्तियों को लें उसके बाद इन पत्तियों को गर्म करें और अपने कानों में डाल लें। कोशिश करें कि जिन पत्तियों का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वे ताज़ी होनी चाहिए।