1. ठंडा पानी
पटाखों या किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलने पर ठंडे पानी को महत्वपूर्ण प्राथमिक उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आप तुरंत जले हुए अंग पर ठंडा पानी डालें। इसके अलावा यदि पटाखे चलाने पर आपके हाथ या पैर में जला है, तो ठंडे पानी में थोड़ी देर के लिए डुबाकर रख सकते हैं। और इसके बाद शीघ्र ही चिकित्सक से संपर्क करें।
2. तुलसी का रस
पटाखे से जल जाने पर प्रभावित स्थान पर तुरंत तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसके रस या पेस्ट को त्वचा पर लगाएं। तुलसी के पत्तों का रस त्वचा को शीतलता देने के साथ ही जलन को भी कम करने में कारगर होता है। इसके अलावा, आप डॉक्टर की दवाइयों के साथ-साथ अगर तुलसी के रस को त्वचा पर लोग लगाते हैं, तो जलने का निशान भी नहीं रहेगा।
3. कोकोनट ऑयल
पटाखों से जलने पर जलन के साथ-साथ चुभन भी बहुत होती है। इसलिए जले हुए हिस्से पर नारियल का तेल लगाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि नारियल का तेल जलन को कम करने में कारगर होता है। प्रभावित भाग पर नारियल तेल लगाने के बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।
4. आलू, गाजर का रस
जले हुए अंग की जलन को कम करने में आलू और गाजर का रस भी फायदेमंद होता है। इसलिए पटाखों से जल जाने पर तुरंत कच्चा आलू अथवा कच्ची गाजर को ग्रेट करके इसके पेस्ट को त्वचा पर लगाना चाहिए। इस उपाय से जलन कम होने के साथ ही त्वचा पर दाग भी नहीं रहेगा।