घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Home and Natural Remedies : सर्दियों में कैसे पाएं गले की खराश और खीच- खीच का घर पर उपाय

सर्दियों में गले की खराश आम बात है। ऐसे में हमें घरेलू नुस्खे पता होने चाहिए जिसके जरिए हम अपने गले की खराश को घर पर ही ठीक कर सके। ज्यादा सीरियस होने पर ही डॉक्टर के पास जाना पड़े। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं। शहद है रामबाण गले की खराश में शहद रामबाण साबित हो सकता है। शहद को अपने डाइट में शामिल करें ।आप इसे ऐसे भी ले सकते हैं। या फिर शहद वाली चाय भी बना कर पी सकते हैं। हर्बल चाय काली मिर्च, तुलसी व लौंग से बनी चाय पीने से गले में खराश की समस्या में आराम

Oct 19, 2021 / 03:24 pm

Divya Kashyap

नई दिल्ली। गले की खराश हो या खीच खीच की समस्या यह सर्दियों में आम बात बन जाते हैं । आए दिन हर किसी को यह समस्या तंग करती रहती है । ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से आप अपने गले की खराश को खत्म कर सकते हैं । या होने से रोक सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ नुस्को के बारे में बताने जा रहे हैं।
गले में होने वाली खराश को हल्‍के में लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए हम बता रहे हैं कुछ ऐसे प्राकृतिक उपाय जिनसे आपको गले में होने वाली खराश में आराम मिलेगा।
शहद है रामबाण
गले की खराश में शहद रामबाण साबित हो सकता है। शहद को अपने डाइट में शामिल करें ।आप इसे ऐसे भी ले सकते हैं। या फिर शहद वाली चाय भी बना कर पी सकते हैं।
herbal-tea-min.jpg
हर्बल चाय
काली मिर्च, तुलसी व लौंग से बनी चाय पीने से गले में खराश की समस्या में आराम मिलता है। इन प्राकृतिक औषधियों से बनी गर्म चाय की चुस्कियों से गले को काफी राहत मिलती है, साथ ही यह चाय शरीर के लिए नुकसानदेह भी नहीं होती है।
adrakh.jpg
अदरक का करें सेवन
अगर अचानक से गले की खराश तेज हो जाए और आपको खांसी आने लगे तो आप अदरक के एक टुकड़े को धीरे-धीरे करके मुंह में चबाए । इससे इसका रस धीरे धीरे कर आपके गले में जाएगा और गले के अंदर हो रहे खराश को तुरंत राहत मिलेगी।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Home and Natural Remedies : सर्दियों में कैसे पाएं गले की खराश और खीच- खीच का घर पर उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.