घरेलू और प्राकृतिक उपचार

त्वचा में एलेर्जी से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपना सकते हैं इन उपायों को ,दाद-खुजली से जल्द मिलेगा आराम

आज हम आपको स्किन एलेर्जी से जुड़े हुए कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगें। जो आपको इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगें। आपको भी इन आसान से घरेलू नुस्खों के बारे में जानना चाहिए।

Nov 15, 2021 / 08:23 pm

Neelam Chouhan

here are the home remedies for skin allergy

नई दिल्ली। स्किन में एलेर्जी होना एक आम बात है। बहुत से लोगों को ये समस्या बनी ही रहती है, कभी धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से तो कभी सूरज की रोशनी से। स्किन में एलेर्जी होने के और भी अनेकों कारण हो सकते हैं। जैसे कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जो आपको सूट न या कई बार ये कुछ उल्टा-सीधा खाने से भी हो जाती हैं। एलेर्जी के होने पर कई बार स्किन लाल पड़ जाती है, पिम्पल्स निकल आते हैं, या त्वचा मकें अजीब से चिक्क्तें पड़ जाते हैं। वहीं यदि आप इन एलेर्जी को रोकने के लिए कोई खास कार्य नहीं करते हैं तो ऐसे में समस्या और ज्यादा बढ़ती हुई चली जाती है।
ऐसे में जानते हैं कुछ आसान से घरेलू उपायों के बारे में-

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / त्वचा में एलेर्जी से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपना सकते हैं इन उपायों को ,दाद-खुजली से जल्द मिलेगा आराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.