प्रदूषण के कारण आंखों में होने वाली समस्याएं (How does air pollution cause eye problems)
प्रदूषण के कारण आंखों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। इससे कई तरह की समस्याएं आंखों में देखने को मिलती है। इस बात की जानकारी American Academy of Ophthalmology की शोध में दी गई है जिसे आप साधारण तौर पर नीचे दी गई बातों से समझ सकते हैं। -एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस (allergic conjunctivitis) -आंखों में दर्द होना -आंखों में जलन होना -आंख का लाल होना -आंखों से पानी निकलना
आयुर्वेदिक तरीके से ऐसे रखें आंखों को सुरक्षित (Ayurvedic Ways for Eye Care)
Ayurvedic Doctor Advice For Eye Care: आयुर्वेदिक डॉ अर्जुन राज बताते हैं कि आयुर्वेद में कई तरीकों से आंखों को स्वस्थ रखा जा सकता है। आंखों को हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज, कुछ चीजों को आंखों पर लगाने से आंखें स्वस्थ रह सकती हैं।आंखों के लिए विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स जरूरी (Best Foods For Healthy Eyes)
आंखों के लिए विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर खानपान जरूरी है। इसलिए आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंवला जैसी चीजों को डाइट में शामिल करें।आंखों की साफ-सफाई है बेहद जरूरी (wash eyes with cold water)
प्रदूषण के दौरान आंखों को साफ रखना बेहद जरूरी है। इसलिए जब भी बाहर से आएं तो आंखों को साफ व ठंडा पानी से अच्छी तरह से धोएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आंखों में पड़े धूल या अन्य कण नुकसान पहुंचा सकते हैं।आंखों पर इन चीजों को जरूर लगाएं (Best eye drops for pollution)
डॉ अर्जुन ये भी बताते हैं कि आंखों में बेहतर गुणवत्ता वाले गुलाब जल की कुछ बूंदों को डालने से आंखें साफ रहती हैं। साथ ही त्रिफला को रात भर पानी में रखें और सुबह छानकर उससे आंखों को साफ करें, इससे आंखों की जलन से राहत मिल सकती है। साथ ही आंखों की पलकों पर काजल की तरह शुद्ध देसी घी को लगाएं। ये भी पढ़िए- Exercise in Air Pollution: क्या प्रदूषण के दौरान सुबह-शाम दौड़ने या टहलने जाना चाहिए? जानिए डॉक्टर और वेलनेस कोच की सलाह