scriptइस देसी जड़ी बूटी को पानी में मिलाकर पी लीजिए, चुटकियों में दूर हो जाएगी एसिडिटी | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

इस देसी जड़ी बूटी को पानी में मिलाकर पी लीजिए, चुटकियों में दूर हो जाएगी एसिडिटी

Home remedy for acidity : मुलेठी जैसे प्राकृतिक उपचार जो एसिडिटी के इलाज के लिए सुरक्षित और प्रभावी हैं, ग्लाइसीर्रिजिन नामक यौगिक के कारण ये पेट में ब्लड पीएच लेवल को कम करने और पाचन में सहायता करने में मदद करता है. मुलेठी पेट की परेशानी, पाचन तंत्र की सूजन और सीने में जलन से भी बचाती है. ये एक हल्के रेचक के रूप में कार्य करता है जो मल त्याग में सहायता करता है और सामान्य पीएच लेवल को बनाए रखता है.

Aug 09, 2023 / 02:48 pm

Manoj Kumar

1 year ago

Hindi News / Videos / Health / Home And Natural Remedies / इस देसी जड़ी बूटी को पानी में मिलाकर पी लीजिए, चुटकियों में दूर हो जाएगी एसिडिटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.