हॉलीवुड

X-Men फेम स्टार Ian McKellen की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

Hollywood star Ian McKellen News: परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज से गिरे हॉलीवुड स्टार इयान मैकेलेन

मुंबईJun 18, 2024 / 01:53 pm

Saurabh Mall

X-Men star Ian McKellan Hospitalized

Ian McKellen Hospitalized: दिग्गज हॉलीवुड स्टार इयान मैकेलेन (Hollywood star Ian McKellen) लंदन के वेस्ट एंड में नोएल कावर्ड थिएटर में परफॉर्मेंस दे रहे थे। इस दौरान वह स्टेज से गिर गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार एक बैटल सीन के दौरान मैकेलेन का पैर फिसल गया। जिसके चलते वह गिर पड़े। शो को रद्द कर दर्शकों को थियेटर से बाहर निकालना पड़ा।

थिएटर के एक रिप्रेजेंटेटिव ने दी अहम जानकारी

थिएटर के एक रिप्रेजेंटेटिव ने बताया कि मैकेलेन जल्दी और पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। स्कैन के बाद, एनएचएस टीम ने हमें आश्वासन दिया है कि वह जल्दी और पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। प्रोडक्शन ने मंगलवार, 18 जून को होने वाले परफॉर्मेंस को रद्द करने का फैसला लिया है ताकि इयान आराम कर सकें।
बताया जा रहा है कि मैकेलन ‘प्लेयर किंग्स’ में जॉन फालस्टाफ का किरदार निभा रहे थे। दो अन्य किरदारों से जुड़े फाइट सीन के दौरान मैकेलन स्टेज से गिर गए।

एक्टर के चिल्लाने पर कर्मचारी मदद के लिए दौड़ पड़े

एक दर्शक ने इस घटना को “चौंकाने वाला” बताया और कहा, “जहां तक ​​मैंने देखा, वह होश में थे और मदद मांग रहे थे।”
मैकेलन ने शेक्सपियर के नाटकों में रोल प्ले किया है। उन्होंने ‘मैकबेथ’, ‘किंग लियर’, ‘रिचर्ड 2’, ‘इयागो’ और ‘रिचर्ड 3’ जैसे स्टेज रोल्स निभाए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / X-Men फेम स्टार Ian McKellen की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.