बताते चलें कि एंबर को मानहानि के रूप में जॉनी डेप को करीब 15 मिलियन डॉलर की राशि देनी है, जिसपर कार्रवाई के दौरान एक्ट्रेस के वकील ने दावा किया था कि वो पूर्व पति जॉनी डेप को भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन इसके बाद एंबर को वाशिंगटन डीसी के एक हवाई अड्डे पर निजी प्लेन से बाहर निकलते और लग्जरी एसयूवी में जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई थी। उनकी फाइनेंशियल स्टेटस पर सवाल उठाए गए और उन्हें ट्रोल भी किया गया था। अब वो एक स्टोर पर दिखी जहां सस्ते कपड़े मिलते हैं। दोनों ही सिचुएशन एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।
आपको बता दें कि बता दें कि 2 जून को एक अमेरिकी जूरी ने जॉनी डेप और एम्बर हर्ड दोनों को मानहानि के लिए उत्तरदायी पाया, लेकिन घरेलू दुर्व्यवहार के कड़े आरोपों पर एक गहन मुकदमा झेल चुके ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के स्टार के पक्ष में अदालत ने फैसला सुनाया। अब एम्बर को मानहानि के रूप में जॉनी डेप को करीब 15 मिलियन डॉलर की राशि देनी है।