हॉलीवुड

‘वैंपायर डायरीज’ की अभिनेत्री ने झेला गर्भपात का दर्द

होल्ट ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कहानी साझा की जिसमें उन्होंने लिखा

Mar 07, 2018 / 04:57 pm

Amit Singh

Vampire Diaries Actress Claire Holt posts about miscarriage


‘द वैंपायर डायरीज’ की अभिनेत्री क्लेयर होल्ट ने बताया कि उन्हें हाल ही में गर्भपात का दर्द झेलना पड़ा। 29 वर्षीया अभिनेत्री अपने मंगेतर एंड्रयू जॉबलोन के साथ बच्चे की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन पिछले महीने उनका गर्भपात हो गया।
होल्ट ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कहानी साझा की। उन्होंने साथ ही ऐसी ही तकलीफ से गुजरने वाले अन्य लोगों से भी अपनी तकलीफ कम करने के लिए अपना दर्द साझा करने को कहा।

अस्पताल के कपड़ों में अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ”मैंने यह तस्वीर 10 दिन पहले ली थी, जब मैं अपने प्यारे बच्चे के दिल की धड़कन बंद होने के बाद सर्जरी का इंतजार कर रही थी। मैंने वेटिंग रूम में मौजूद अपने मंगेतर को यह तस्वीर भेजी थी, यह दिखाने के लिए कि मैं ठीक हूं। लेकिन मैं ठीक नहीं थी।

 

उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी अपने जीवन में इतना टूटा हुआ महसूस नहीं किया। मैं इस बात को साझा करना चाहती थी और मैं अब भी अपने निजी संघर्ष को सार्वजनिक करने से डरती हूं, लेकिन मैंने ऐसा किया, क्योंकि यह जरूरी था।

उन्होंने कहा, ”मुझे ऐसी कई महिलाएं मिलीं जिन्हें मेरे जैसा ही अनुभव हो चुका था। जिन्होंने गर्भपात के बारे में बात की, जिस पर ज्यादातर खुलकर बात नहीं की जाती।

बताते चलें कि ‘द वैंपायर डायरीज’ हॉलीवुड का काफी मशहूर टीवी सीरियल है जिसके कई सारे सीरीज भी आ चुकी है। अभिनेत्री क्लेयर होल्ट इस इस टीवी सीरियल में Rebekah का किरदार निभाती है। दर्शकों ने इनके इस किरदार को काफी पंसद भी किया है।

SonuKeTituKiSweety Box Office Collection: दूसरे हफ्ते में भी कायम है फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई

Pari Box Office Collection: पहले ही हफ्ते में मंद पड़ी अनुष्का की ‘परी’ की रफ्तार

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने अनाथ बच्चों और परिवार के साथ मनाया अपना 21वां जन्मदिन, देखें तस्वीरें

हे राम मैंने गांधी’ को मार दिया की स्टार कास्ट ने बताई फिल्म से जुड़ी खास बातें

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / ‘वैंपायर डायरीज’ की अभिनेत्री ने झेला गर्भपात का दर्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.