अस्पताल के कपड़ों में अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ”मैंने यह तस्वीर 10 दिन पहले ली थी, जब मैं अपने प्यारे बच्चे के दिल की धड़कन बंद होने के बाद सर्जरी का इंतजार कर रही थी। मैंने वेटिंग रूम में मौजूद अपने मंगेतर को यह तस्वीर भेजी थी, यह दिखाने के लिए कि मैं ठीक हूं। लेकिन मैं ठीक नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी अपने जीवन में इतना टूटा हुआ महसूस नहीं किया। मैं इस बात को साझा करना चाहती थी और मैं अब भी अपने निजी संघर्ष को सार्वजनिक करने से डरती हूं, लेकिन मैंने ऐसा किया, क्योंकि यह जरूरी था।
उन्होंने कहा, ”मुझे ऐसी कई महिलाएं मिलीं जिन्हें मेरे जैसा ही अनुभव हो चुका था। जिन्होंने गर्भपात के बारे में बात की, जिस पर ज्यादातर खुलकर बात नहीं की जाती।
बताते चलें कि ‘द वैंपायर डायरीज’ हॉलीवुड का काफी मशहूर टीवी सीरियल है जिसके कई सारे सीरीज भी आ चुकी है। अभिनेत्री क्लेयर होल्ट इस इस टीवी सीरियल में Rebekah का किरदार निभाती है। दर्शकों ने इनके इस किरदार को काफी पंसद भी किया है।
SonuKeTituKiSweety Box Office Collection: दूसरे हफ्ते में भी कायम है फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई
Pari Box Office Collection: पहले ही हफ्ते में मंद पड़ी अनुष्का की ‘परी’ की रफ्तार
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने अनाथ बच्चों और परिवार के साथ मनाया अपना 21वां जन्मदिन, देखें तस्वीरें