इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस खासा निराश हो गए हैं। काबा हिप-हॉप कलाकारों के एक ‘ड्रिल ग्रुप 67’ का हिस्सा हुआ करते थे। काबा की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। साथ ही लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिरी पुलिस ने उन्हें गोली क्यों मारी?
सामने आ रही खबरों की माने तो 5 सितंबर को इस घटना वाले दिन लंदन में हथियारबंद पुलिस अधिकारियों द्वारा गोलीबारी करने वाले एक संदिग्ध की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे ने संकेत दिया कि जिस ऑडी कार को काबा चला रहे थे, वो गोलीबारी की घटना से संबंधित है।
यह भी पढ़ें
अब बदला लेंगे KRK! जेल से बाहर आते ही एक्टर ने दी चेतावनी
वहीं इस पूरी घटना की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘हथियारबंद अधिकारियों ने कार का पीछा किया और एक ही राउंड फायरिंग की। अधिकारियों ने कार को जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त करने के इरादे से गाड़ी पर गोली चलाई, जिसे काबा चला रहे थे, लेकिन गोली डाइवर को लगी जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं स्वतंत्र कार्यालय पुलिस आचरण (IOPC) के मुताबिक घटना के समय काबा के पास कोई हथियार नहीं था। बता दें कि हाल में काबा को MOBO पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था। उनकी सगाई भी कुछ समय पहले ही करीमा वाइट के साथ हुई थी, जिसके बाद वो जल्द बाप बनने वाले थे।
यह भी पढ़ें