61 साल के हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि एक्शन के मामले में उनसे कोई टक्कर नहीं ले सकता है। फिर वह चाहे सांस रोक देने वाले एक्शन हों या फिर अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर कुछ करना हो। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म और किस तरह एक बार फिर टॉम क्रूज ने जीता दिल।
मनोरंजन की दुनिया में टॉम क्रूज की अलग फैन फॉलोइंग है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के एक्टर ‘टॉम क्रूज’ के फैन हैं। साथ ही एक्टर अपने रियल स्टंट के लिए जाने जाते हैं। टॉम क्रूज की ये फिल्म हमेशा से ही एक्स्ट्रा एडवेंचरस फिल्म रही है। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइडेट हैं।
जानिए क्या है मिशन इम्पॉसिबल 7 की कहानी
दुनिया बदल रही है तो टॉम क्रूज यानी ईथन हंट को जिनसे लड़ना है, वह दुश्मन भी बदल रहे हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ में एआई से टक्कर है।क्योंकि इसके जरिए विनाश लाया जा सकता है। इसे रोकने का जरिया भी है। बस इसकी चाबी को किसी तरह हासिल करनी है, यही फिल्म की कहानी है।
दुनिया बदल रही है तो टॉम क्रूज यानी ईथन हंट को जिनसे लड़ना है, वह दुश्मन भी बदल रहे हैं। ‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ में एआई से टक्कर है।क्योंकि इसके जरिए विनाश लाया जा सकता है। इसे रोकने का जरिया भी है। बस इसकी चाबी को किसी तरह हासिल करनी है, यही फिल्म की कहानी है।
जानिए एक्शन सीन में क्या-क्या है
एक बार फिर टॉम क्रूज अपने एजेंट्स के साथ मिलकर एआई यानी आर्टिफिशल इंटेलीजेंस और उसके जरिए तबाही लाने के मंसूबे रखने वालों को नेस्तानाबूद करने निकलते हैं। अब मिशन है और वह भी इम्पॉसिबल तो टॉम क्रूज भी कुछ असंभव सा करते नजर आएंगे। फिर वह ट्रेन पर फाइटिंग हो, पहाड़ों पर बाइक चलाना हो या फिर दो संकरी दीवारों के बीच दौड़ लगाना, हर काम में टॉम क्रूज ने सांसें रोक दी हैं।
एक बार फिर टॉम क्रूज अपने एजेंट्स के साथ मिलकर एआई यानी आर्टिफिशल इंटेलीजेंस और उसके जरिए तबाही लाने के मंसूबे रखने वालों को नेस्तानाबूद करने निकलते हैं। अब मिशन है और वह भी इम्पॉसिबल तो टॉम क्रूज भी कुछ असंभव सा करते नजर आएंगे। फिर वह ट्रेन पर फाइटिंग हो, पहाड़ों पर बाइक चलाना हो या फिर दो संकरी दीवारों के बीच दौड़ लगाना, हर काम में टॉम क्रूज ने सांसें रोक दी हैं।
फिल्म में पानी से लेकर हवा तक में करतब और तलवार से लेकर बंदूक तक से फाइट को देखा जा सकता है. फिल्म का रेल सीन शानदार और पहाड़ से मोटरसाइकिल जंप देखकर थ्रिल पैदा होता है। फिल्म की कहानी सेकंड हाफ में थोड़ी हांफने लगती है, लेकिन टॉम क्रूज एकदम तरोताजा रहते हैं। फिर टॉम क्रूज जैसा सितारा हो तो डायरेक्टर उसका भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करता है जो मिशन इम्पॉसिबल 7 में दिखता भी है।
यह भी पढ़ें