उनकी फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। लंबे समय से ’एमआई 7’ को लेकर चर्चा बनी हुई है और अब फाइनली यह 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। दो भागों में बन रही यह मूवी ’एमआई’ सीरीज की ही फिल्म है। फिल्म को लेकर ना सिर्फ विदेश में बल्कि भारत में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
फिल्म की एडवांडस बुकिंग शुरू हो चुकी है
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के मेट्रो सिटीज में फिल्म की एडवांडस बुकिंग शुरू हो चुकी है। खबरों की मानें तो पीवीआर आईनॉक्स के 25000 टिकट बुक हो चुके हैं। फिल्म के ओपनिंग डे के लिए 12000 टिकट्स बिक चुके हैं। ऐसे में वीकेंड पर भारत में फिल्म का कलेक्शन बेहतर रह सकता है।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के मेट्रो सिटीज में फिल्म की एडवांडस बुकिंग शुरू हो चुकी है। खबरों की मानें तो पीवीआर आईनॉक्स के 25000 टिकट बुक हो चुके हैं। फिल्म के ओपनिंग डे के लिए 12000 टिकट्स बिक चुके हैं। ऐसे में वीकेंड पर भारत में फिल्म का कलेक्शन बेहतर रह सकता है।
टॉम क्रूज और ’एमआई’ सीरीज को लोग बहुत पसंद करते हैं
’एमआई 7’ वर्किंग डे पर यानी बुधवार को रिलीज हो रही है लेकिन फिर भी इसे लेकर दर्शकों के बीच क्रेज नजर आ रहा है। मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट’ 2018 में रिलीज हुई थी और उसी का अगला भाग ’एमआई 7’ है। टॉम क्रूज और ’एमआई’ सीरीज को लोग बहुत पसंद करते हैं।
’एमआई 7’ वर्किंग डे पर यानी बुधवार को रिलीज हो रही है लेकिन फिर भी इसे लेकर दर्शकों के बीच क्रेज नजर आ रहा है। मिशन इम्पॉसिबलः फॉलआउट’ 2018 में रिलीज हुई थी और उसी का अगला भाग ’एमआई 7’ है। टॉम क्रूज और ’एमआई’ सीरीज को लोग बहुत पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें