
नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की मत अवेटेड फिल्म टेनेट (Tenet trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मजेदार है। फिल्म में एक्टर रोबर्ट पैटिनसन(Robert Pattinson) और जॉन डेविड वाशिंगटन(David Washington) लीड रोल में हैं। इनके अलावा भारतीय अभिनेत्री फिल्म में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी दिखने वाली हैं।
फिल्म की कहानी बेदह दिलचस्प है।ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि जॉन डेविड को वर्ल्ड वॉर 3 को रोकने के मिशन पर भेजा गया है। दो मिनट के इस ट्रेलर में जॉन जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।फिल्म में डिंपल कपाड़िया अहम रोल निभा रही हैं। हालांकि उनका रोल असल में क्या है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
बता दें फिल्म 'टेनेट' को बनाने वाले निर्देशक नोलन ने इसे अपनी सबसे बड़ी और महत्वकांक्षी फिल्म बताई है। उनका कहना है कि ये फिल्म उनके लिए बहुत मायने रखती है। गौरतलब है कि 'टेनेट' ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'डंकिर्क' का फॉलओप है। इस फिल्म को नोलन ने भारत समेत सात देशों में शूट किया गया है। फिल्म अगले साल 17 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
Published on:
20 Dec 2019 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
