2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Lion King ने लगाई बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग, दूसरे दिन का कलेक्शन जान उड़ जाएंगे होश

जहां फिल्म ने पहले दिन 11.06 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन के आंकड़ें काफी चौंकाने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
the lion king

the lion king

हॉलीवुड फिल्म 'द लॉयन किंग' ( the lion king ) इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। पहले दिन की धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ ली है। जहां फिल्म ने पहले दिन 11.06 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन के आंकड़ें काफी चौंकाने वाले हैं।

मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ें साझा किए हैं। उन्होंने ट्टीट करते हुए बताया कि फिल्म ने दूसरे दिन 19.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उन्होंने लिखा, 'द लॉयन किंग' ने दूसरे दिन शानदार कमाई की। जैसी उम्मीद जताई जा रही थी कि शनिवार को बच्चें अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। हुआ भी ऐसा ही। तीसरा दिन भी इतना ही शानदार होगा। फिल्म की नजरें इस वीकेंड को 50 करोड़ के आंकड़े को पाने की तरफ होगी। फिल्म ने अब तक कुल 30.21 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

बताते चलें कि यह एक एनिमेटड फिल्म है जो शेर और उसकी सत्ता के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में राजा बने शेर का नाम होता है मुफासा और उसके बेटे का नाम होता है सिंबा। जंगल के सभी जानवर मुफासा के राज में खुश होते हैं लेकिन मुफासा का भाई सत्ता हथियाना चाहता है। इसके लिए वह कई तरह के दांव पेंच चलता है। परिणाम यह होता है कि सिंबा को इस पूरे षड्यंत्र से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।