हॉलीवुड

हॉलीवुड स्टार टेलर स्विफ्ट का आपत्तिजनक फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एक्टर्स की तमाम अश्लील फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। AI का गलत इस्तेमाल कर तमाम हस्तियों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच टेलर स्विफ्ट की AI जेनरेटड कुछ आपत्तिजनक फोटोज वायरल होने से हॉलीवुड जगत में घमासान मच गया है।

Jan 27, 2024 / 06:24 pm

Prateek Pandey

सोशल मीडिया में टेलर स्विफ्ट की AI जेनरेटड फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल होने के बाद उनके फैंस बहुत ज्यादा गुस्से में हैं। वो ‘टेलर स्विफ्ट एआई’ ट्रेंडिंग टॉपिक को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
Al का गंदा खेल पहुंचा हॉलीवुड
AI का ये ‘गंदा गेम’ हॉलीवुड तक पहुंच गया है। इसका शिकार फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट भी हुई हैं। जैसे ही उनकी AI जेनरेटेड फोटोज वायरल हुईं तो उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर AI को बायकॉट करना शुरू कर दिया। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 जनवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी टेलर स्विफ्ट की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर वायरल हो गईं।
ट्रेंड हो रहा ‘टेलर स्विफ्ट AI’
इन फोटोज को किसने शेयर किया है ये अभी तक नहीं पता चल पाया है लेकिन फैंस इस बात को लेकर अच्छा-खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि ये टेलर स्विफ्ट की प्राइवेसी और गरिमा का उल्लंघन है। एलोन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी सीधे तौर पर टेलर स्विफ्ट या एआई डीपफेक का जिक्र किए बिना अपनी प्रतिक्रिया जारी की।
बॉलीवुड हस्तियां भी हुई हैं शिकार
बॉलीवुड की बात करें तो सबसे पहले साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक टूल ‘डीपफेक’ के गलत इस्तेमाल का शिकार हो गई थी। इसके थोड़े समय बाद ही बाद नोरा फतेही और फिर कटरीना कैफ का वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल किसी और के वीडियो में किसी लड़की के चेहरे पर AI की मदद से एक्ट्रेस रश्मिका का चेहरा लगाया गया था। ये देखने में एकदम हूबहू असली लग रहा था। इसके अलावां नोरा फतेही और कटरीना कैफ का भी वीडियो वायरल हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / हॉलीवुड स्टार टेलर स्विफ्ट का आपत्तिजनक फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.