scriptनहीं रहे दुनिया को स्पाइडर मैन देने वाले स्टीव डिटको | Patrika News
हॉलीवुड

नहीं रहे दुनिया को स्पाइडर मैन देने वाले स्टीव डिटको

स्टैन ली के साथ मिलकर स्पाइडर मैन और डॉक्टर स्ट्रेंज का सृजन करने वाले कलाकार स्टीव डिटको नहीं रहे। वह 90 वर्ष के थे। वेबसाइट ‘हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है।

Jul 08, 2018 / 09:59 am

Amit Singh

 steve ditko passed away
1/4

स्टैन ली के साथ मिलकर स्पाइडर मैन और डॉक्टर स्ट्रेंज का सृजन करने वाले कलाकार स्टीव डिटको नहीं रहे। वह 90 वर्ष के थे। वेबसाइट 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है।

 steve ditko passed away
2/4

हालांकि, उनके निधन की वजह अभी नहीं बताई गई है। डिटको 20 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत मिले और ऐसा माना जाता है कि दो दिन पहले ही उनका निधन हो गया था।

 steve ditko passed away
3/4

वर्ष 1961 में डिटको और ली ने स्पाइडर-मैन का सृजन किया था। मार्वल कॉमिक्स के एडिटर-इन-चीफ ली ने स्पाइडर शक्तियों वाले एक किशोर सुपरहीरो के विचार पर जैक किर्बी के काम से संतुष्ट न होने के बाद उन्होंने डिटको को यह काम सौंप दिया था।

 steve ditko passed away
4/4

डिटको ने डॉक्टर ऑक्टोपस, सैंडमैन, लिजार्ड और ग्रीन गोबलिन जैसे स्पाइडर-मैन के क्लासिक किरदार सृजित करने में मदद की।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / नहीं रहे दुनिया को स्पाइडर मैन देने वाले स्टीव डिटको

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.