हॉलीवुड

महज 2 माह बाद ही प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी रचाएंगे दूसरी शादी, यह होगा खास, यहां जानें पूरी डिटेल

निक के माता-पिता को उनके बेटे की शादी की जानकारी इंटरनेट से मिली थी।

Jun 09, 2019 / 04:15 pm

Mahendra Yadav

joe jonas and sophie turner

पिछले साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। हाल ही में निक के भाई जो जोनस ने भी अभिनेत्री सोफी टर्नर से अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया है। यहां तक की निक के माता-पिता को उनके बेटे की शादी की जानकारी इंटरनेट से मिली थी। अब यह कपल अगले माह फिर से शादी करने का जा रहा है। बता दें कि सेलेब्रिटी लाइफ कोच माइक बेयर ने अपनी डिलीट की गई इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वेडिंग इंवीटेशन दिखाया था, जिसमें एक सफेद बॉक्स में ‘सोफी और जो 2019 फ्रांस’ गोल्डन इंक से लिखा हुआ था।

 

वहीं ग्राहम नॉर्टन शो पर सोफी टर्नर ने साफ किया था कि वे 15 जुलाई को एक भव्य समारोह में एक बार फिर शादी रचाने जा रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जो और सोफी अपनी शादी पर एक शानदार पार्टी चाहते हैं। इस शादी का डेकोर काफी क्लासी होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक दिलचस्प केक भी वहां होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों अपनी इस शादी को लेकर ज्यादा स्ट्रेस नहीं ले रहे हैं।

 

महज 2 माह बाद ही प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी रचाएंगे दूसरी शादी, यह होगा खास, यहां जानें पूरी डिटेल

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस शादी में दो बैंड मौजूद होंगे। एक बैंड तो खुद जोनस ब्रदर्स का और इसके अलावा एक और बैंड इनकी शादी में परफॉर्म करेगा। वहीं जो जोनस ने कहा था कि उनकी शादी काफी ट्रेंडी होने जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया था,’हम फ्रांस में शादी करने जा रहे हैं जाहिर है ये काफी क्लासी होगा और मैं एक बेहतरीन शाम की उम्मीद कर रहा हूं।’

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / महज 2 माह बाद ही प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी रचाएंगे दूसरी शादी, यह होगा खास, यहां जानें पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.