पीपल मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार, कपल के करीबी ने बताया कि रिहाना और रॉकी बच्चे के साथ अपने लॉस एंजिलिस स्थित घर पर हैं। रिहाना अभी पूरी तरह ठीक हैं और दोनों पेरेंट्स बनकर बहुत एक्साइडेट भी हैं। हालांकि अभी तक रिहाना और रॉकी किसी ने भी बच्चे की खबर पर पुष्टि नहीं की है।
प्रेग्नेंसी के दौरान हर दिन उनके लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते थे। उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फेज में भी फैशन पर पूरा ध्यान दिया और जबरदस्त लुक्स में नजर आईं। रिहाना हाल ही के सालों में बिलियनेयर बनी हैं। वह फेंटी ब्रांड की मालकिन हैं। फेंटी मेकअप, लॉन्जरे और हाई फैशन से जुड़ा है।
आपको बता दें कि हाल ही में बॉयफ्रेंड रॉकी पर रिहाना से चीट करने का इल्जाम लगा था। खबरे थीं कि रॉकी रिहाना के ब्रांड फेंटी फुटवियर की डिजाइनर अमीना मुआदी के साथ रिश्ते में थे। इन खबरों के चलते रिहाना और रॉकी अलग हो गए थे। हालांकि अमीना ने इन सारी रिपोर्ट्स को खारिज कर अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया था। फिल्हाल रिहाना की मां बनने की खबर से फैंस काफी खुश हैं और बधाइयों का तांता लग गया है।