हॉलीवुड

19 की उम्र में हुआ रेप, हुई प्रेग्नेंट, सिंगर लेडी गागा ने बयां किया दुष्कर्म का दर्द

ग्रेमी और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता पॉप सिंगर लेडी गागा ने अपने साथ 19 साल की उम्र में हुए दुष्कर्म का दर्द साझा किया है। सिंगर का कहना है कि एक प्रोड्यूसर ने मेरा रेप किया और मुझे प्रेग्नेंट कर मेरे माता-पिता के घर एक कोने में छोड़ दिया था।

May 21, 2021 / 07:13 pm

पवन राणा

मुंबई। दुनिया की मशहूर पॉप सिंगर्स में शुमार लेडी गागा ने अपने जीवन से जुड़े एक बुरे और डरावने अनुभव को शेयर किया है। ग्रेमी और ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकीं 35 साल की लेडी गागा ने ओप्रा विंफ्रे से बातचीत में उस दर्द को साझा किया, जो उन्हें 19 साल की उम्र में उनके रेप के दौरान और बाद तक मिला।

‘मैं उस समय 19 साल की थी’

ओप्रा विंफ्रे और प्रिंस हैरी की सीरीज ‘द मी यू कांट सी’ के पहले एपिसोड में लेडी गागा ने अपने साथ हुए दुष्कर्म को लेकर पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा,’मैं उस समय 19 साल की थी। एक प्रोड्यूसर ने मुझसे कि अपने कपड़े उतारो। मैं मना करके वहां से जाने लगी। उसने धमकी दी कि वह मेरे हर संगीत को जला देंगे। वह रूके नहीं। उसने मुझसे कहना बंद नहीं किया। मैं सन्न रह गई और बाकी ज्यादा कुछ याद नहीं।

यह भी पढ़ें

मशहूर एक्टर और सिंगर के कुत्ते हुए चोरी, ढूंढने वाले को मिलेगा 3 करोड़ से ज्यादा का इनाम

‘कई महीनों तक स्टूडियो में बंद रही’

लेडी गागा ने कहा,’इसके बाद मैं हफ्तों तक बीमार रही और महसूस किया कि ये उसी तरह का दर्द था, जो मैंने तब महसूस किया था जब उस व्यक्ति ने मेरा रेप किया और मुझे प्रेग्नेंट कर मेरे माता-पिता के घर एक कोने में छोड़ दिया। क्योंकि मैं बीमार थी और उल्टियां कर रही थी, मुझे भला-बुरा कहा गया। मैं कई महीनों तक स्टूडियो में बंद रही। मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी और कुछ सालों तक मैं वैसी लड़की नहीं रह गई थी जो पहले हुआ करती थी।’

यह भी पढ़ें

हॉलीवुड पॉप सिंगर लेडी गागा ने सिगरेट ना पीने की दी सलाह, कहा- ‘मैं एक दिन में 40 सिगरेट पीती थी, छोड़ना हुआ मुश्किल’

ढाई साल तक चली थैरेपी

लेडी गागा ने कहा- उस दौरान मैंने कई सारे एमआरई और स्कैन कराए थे, लेकिन उनमें कुछ नहीं मिला। लेकिन आपकी बॉडी को सब याद रहता है। मुझे कुछ महसूस नहीं होता था। ऐसा था कि आपका दिमाग ऑफलाइन हो गया है। इसके करीब ढाई साल तक उनकी थैरेपी चली, तब जाकर वह नॉर्मल हो पाईं। सिंगर ने कहा कि किसी को दिखाने से कोई आपकी मदद नहीं करेगा। उन्हें दया नहीं चाहिए। वह अपनी स्टोरी से दूसरों की हैल्प करना चाहती है। लेडी गागा बोलीं, ‘मैंने इस कहानी को अपने लिए नहीं बताया। क्योंकि ईमानदारी से ये बहुत मुश्किल हैं। मुझे बहुत शर्म आती है कि मैं लोगों को कैसे समझाउं कि मेरे पास विशेषाधिकार हैं, मेरे पास पैसा है, मेरे पास शक्ति है, और मैं दुखी हूं? आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?’

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / 19 की उम्र में हुआ रेप, हुई प्रेग्नेंट, सिंगर लेडी गागा ने बयां किया दुष्कर्म का दर्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.