Selena Gomez Crying Video: दुनियाभर में मशहूर चर्चित हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) का फूट-फूटकर रोने वाला वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। गायिका ने कुछ समय पहले ही यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के इमिग्रेशन क्रैकडाउन के फैसले पर अपना भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करने के बाद उन्होंने वीडियो को डिलीट कर दिया है।
इस बात को लेकर फूट-फूटकर रोने लगीं गायिका, जानें पूरा मामला?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ही कुछ बड़े फैसले लिए हैं। इसमें से एक इमिग्रेशन क्रैकडाउन भी है। इमिग्रेशन क्रैकडाउन जनसंख्या को सीमित और नियंत्रण करने के लिए हैं।
सेलेना को रोने वाली वीडियो को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि कुछ लोगों ने इसे दिखावा करार दिया। आलोचकों ने लिखा कि शायद सहानुभूति दिखाना ठीक नहीं है। यह इमिग्रेशन क्रैकडाउन ट्रंप द्वारा राष्ट्रपति बनने के बाद किए गए वादों का हिस्सा था, जिसमें अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
Selena-Gomez-US President Donald Trump बता दें पिछले दिनों राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से, उनके प्रशासन ने देश से अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने के प्रयासों को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है। रविवार को, आईसीई ( Immigration and Customs Enforcement) ने बताया कि एक ही दिन में 956 गिरफ्तारियाँ और 554 बंदी बनाए गए।
Illegal immigrants on the Mexican side of the border are crying because they will no longer be allowed into the US.
Selena Gomez bursts into tears over Donald Trump’s immigration law against Mexicans and Latinos in the US. pic.twitter.com/BuPidfBqFa— Selena Gomez News (@SELENAT0RSARMY) January 27, 2025
अभिनेत्री-गायिका सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने वीडियो में रोते हुए कहा- ‘मुझे माफ कर देना। मेरे सभी लोगों पर हमला हो रहा है, बच्चों पर। मुझे समझ नहीं आ रहा है। मुझे बहुत दुख है, मैं चाहती हूं कि मैं कुछ कर सकूं लेकिन मैं नहीं कर सकती। मुझे नहीं पता कि क्या करना है। मैं हर संभव कोशिश करूंगी, मैं वादा करती हूं।’