इस सीरीज में इंसान और मधुमक्खी के बीच जंग को दिखाया जाता है. कैसे मधुमक्खी घर में घूस आती हैं और उसको घर से निकालने के लिए रोवन एटकिंसन क्या-क्या करते हैं, जिसको देखने के बाद आप भी हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे. रोवन एटकिंसन की ये सीरीज हंसी का डबल डोज साबित हो रहा है. अगर आपको कॉमेडी जॉनर कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो ये सीरिज आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें
136 किलो की हैं अमेरिकन रैपर Lizzo, फिर भी चाहने वालों की घर के बाहर लगती है लंबी लाइन!
खबरों की माने तो ‘मैन वर्सेस बी’ के पूरे शो में मधुमक्खी पैसों के लिए दौड़ लगवाती नजर आएगी. साथ ही सीरीज में इंसान और मधुमक्खी के बीच जबरदस्त रस्साकशी आपको बेहद हंसाएगी. सामने आ रही खबरों की माने तो इस सीरीज के 10 एपिसोड होंगे और हर एक केवल दस मिनट का होगा. वैसे भी देखा जाए तो आजकल यूथ तेजी से ओटीटी की राह पकड़ रहे हैं, तो ऐसे में मेकर्स भी कुछ न कुछ नया कंटेंट लेकर ओटीटी पर हाजिर हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप कॉमेडी देखने के दीवाने हैं तो ये सीरीज आपके लिए ही है.
रोवन एटकिंसन की ‘मैन वर्सेस बी’ आज यानी 24 जून को नेटफिल्क्स पर रिलीज हो चुकी है. नेटफ्लिक्स के ऑफिशयल अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि ‘मैन वर्सेस बी’ एक ब्रिटिश कॉमेडी सीरीज है, जिसे एटकिंसन और विलियम डेविस ने लिखा और इसका निर्देशन भी किया है. डेविड केर द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एटकिंसन, जिंग लुसी, क्लाउडी ब्लैकली, टॉम बेसडेन, जूलियन रिइंड-टुट, ग्रेग मैकहुग और इंडिया फाउलर नजर आ रहे हैं.