तो चलिए जानते हैं उन 10 हॉलीवुड एक्टर्स के बारे में जिनकी फीस दुनिया में सभी एक्टर्स से ज्यादा है।
मार्क वहलबर्ग
कई अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए मार्क को रॉकस्टार, द इटालियन जॉब, द फाइटर और ट्रांसफॉर्मर्स में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। मार्क को शुरुआत में कोकीन की लत थी। मार्क 2001 से रहिया दुरहम के साथ रिलेशन में थे। 2009 में मार्क ने रहिया के साथ शादी की। इन दोनों के 4 बच्चे हैं। मार्क की सालाना कमाई 192 करोड़ रुपये है।
मार्क वहलबर्ग
कई अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए मार्क को रॉकस्टार, द इटालियन जॉब, द फाइटर और ट्रांसफॉर्मर्स में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। मार्क को शुरुआत में कोकीन की लत थी। मार्क 2001 से रहिया दुरहम के साथ रिलेशन में थे। 2009 में मार्क ने रहिया के साथ शादी की। इन दोनों के 4 बच्चे हैं। मार्क की सालाना कमाई 192 करोड़ रुपये है।
विल स्मिथ
विल स्मिथ दुनिया के टॉप 10 अभिनेताओं में से एक हैं, जो हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। एमआईबी जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले विल स्मिथ के फैन्स दुनिया भर में मौजूद हैं। अमेरिकी एक्टर, प्रोड्यूसर और रैपर विल स्मिथ टीवी, फिल्म और संगीत तीनों क्षेत्रों में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। विल स्मिथ को 4 बार ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। विल स्मिथ को 4 बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और दो बार अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। विल स्मिथ को मैन इन ब्लैक सीरीज फिल्मों के लिए काफी पसंद किया गया। विल स्मिथ की सालाना कमाई 192 करोड़ रुपये है।
क्रिसटीएन बाले
हॉलीवुड के बैटमैन क्रिसटीएन बाले की दीवानगी सिर्फ हॉलीवुड में ही नहीं भारत में भी है। क्रिसटीएन को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए अकेडमी अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोब का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। क्रिसटीएन बाले की सालाना कमाऊ 210 करोड़ रुपये है।
बेन अफलैक
इस लिस्ट में बेन अफलैक भी शामिल हैं, बेन अफलैक फिल्म एक्टर होने के साथ स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। अफलैक को पहली पहचान एक्टर के रूप में नहीं बल्कि लेखक के रूप में मिली। 1997 में आई गुड विल हंटिंग फिल्म के लिए बेन को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए अकेडमी और गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला। वो नेटफ्लिक्स की फिल्म “द लास्ट थिंग ही वांटेड” में भी नज़र आये थे,और उन्होंने फिल्म “द वे बैक” में भी अपना अद्भुत अभिनय किया। बेन की सालाना कमाई 210 करोड़ रुपये है।
लिएम नीसन
लिएम नीसन को कई हॉलीवुड फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. लिएम को अकेडमी अवॉर्ड, बाफटा और गोल्डन ग्लोब के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। एम्पायर मैगजीन ने लिएम को फिल्म इंडस्ट्री के 100 सबसे ज्यादा सेक्सी स्टार का अवॉर्ड दिया गया। लिएम नीसन की सालाना कमाई 216 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें
‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ से लीक हुआ आयरन मैन का रोल, जानिए कौन-सा हॉलीवुड स्टार निभाने वाला से सुपरहीरो का किरदार
क्रिस हेम्सवॉर्थ
मशहूर ऑस्ट्रेलियन एक्टर क्रिस ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। 2011 में थॉर, 2012 में एवेंजर्स फिल्म में क्रिस के काम की काफी सराहना की गई। थॉर फिल्म को कई देशों में पसंद किया गया। क्रिस की सालाना कमाई 222 करोड़ रुपये है।
लियोनॉर्डो डिकेपेरियो
हॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टर की बात की जाए तो ‘लियोनार्डो’ का नाम हमेशा शीर्ष पर आता है। ‘टाइटैनिक’ और ‘इन्सेपशन’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद लियोनार्डो अपनी फिल्म ‘द रेवेनेंट’ के लिए ऑस्कर भी जीत चुके हैं। वो अपनी फिल्मों के लिए काफी रकम लेते हैं, हालांकि वो इसका ज्यादातर हिस्सा चैरिटी और पर्यावरण में लगा देते हैं। लियोनॉर्डो को 2004 में द एवियेटर और 2013 में द वॉल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट के लिए गोल्डन ग्लोब बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला। लियोनॉर्डो की सालाना कमाई 234 करोड़ रुपये है।
ब्रेडली कूपर
ब्रेडली कूपर को ‘द हैंगओवर’ और ‘अमेरिकन हसल’ फिल्म में उनके किरदार के लिए काफी सराहा गया। अमेरिकन हसल फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए ब्रेडली को अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया। ब्रेडली की सालाना कमाई 276 करोड़ रुपये है।
डव्येन जॉनसन
मशहूर एक्टर ड्वेन जॉनसन, जिन्हें द रॉक के नाम से जाना जाता है ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। जॉनसन की कमाई में एक्टिंग के अलावा फिल्म निर्माण से कमाई रकम भी शामिल है। जॉनसन एक्टिंग में आने से पहले WWE में प्रोफेशनल रेसलर थे। जॉनसन को ‘फॉस्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज की फिल्मों में काफी पसंद किया गया। डव्येन की सालाना कमाई 312 करोड़ रुपये है।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ‘आयरन मैन’ सीरीज की फिल्मों के लिए ज्यादा जाना जाता है। रॉबर्ट ने पांच साल की उम्र में पहली बार किसी फिल्म में काम किया। रॉबर्ट को ट्रॉपिक थंडर फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया। हालांकि उन्हें अकेडमी अवॉर्ड नहीं मिल पाया। आपको बतादे जूनियर की सालाना कमाई 450 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें