हॉलीवुड

रणदीप हुड्डा-जॉन सीना ने मिलाया हाथ, अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म में मचाएंगे धमाल

Hollywood Movie: रणदीप हुड्डा आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म में हॉलीवुड स्टार जॉन सीना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

मुंबईJan 24, 2025 / 07:40 pm

Saurabh Mall

John Cena-Randeep Hooda Upcoming Movie

Upcoming Movie: जॉन सीना के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जी हां अब आपके चहेते एक्शन स्टार जॉन सीना, रणदीप हुड्डा के साथ अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म “मैचबॉक्स” में धमाल मचाते नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक फिलहाल फिल्म की शूटिंग हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट (Budapest) में चल रही है।
सुपरहिट नेटफ्लिक्स फिल्म एक्सट्रैक्शन की सफलता के बाद निर्देशक सैम हार्ग्रेव ( Sam Hargrave) के साथ रणदीप की यह दूसरी फिल्म होगी। इस लाइव-एक्शन फिल्म में हॉलीवुड सितारे टेयोना पैरिस, जेसिका बील और सैम रिचर्डसन भी होंगे। फिल्म का डायरेक्शन सैम हार्ग्रेव ने किया है, जिन्होंने एवेंजर्स: एंडगेम और एक्सट्रैक्शन 2 जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है।

जानिए फिल्म की खासियत?

यह फिल्म बचपन के दोस्तों के एक समूह की कहानी है, जो एक ग्लोबल डिजास्टर को रोकने के लिए फिर से मिलते हैं। किसी बात को लेकर पहले दोनों में झगड़ा हो जाता है लेकिन जब बात डिजास्टर को रोकने की आती है तो दोनों एक साथ फिर हो जाते हैं। कहानी दोस्ती के इर्द-गिर्द बनाई गई है। जिसमें रोमांस के साथ भरपूर मात्रा में एक्शन देखने को मिल सकता है।
इस खास मौके पर रणदीप ने कहा कि वह सैम के साथ फिर से काम करने के लिए उत्साहित हैं।

बता दें रणदीप, जिन्होंने 2024 की “स्वातंत्र्य वीर सावरकर” का निर्देशन और अभिनय किया था, वर्तमान में अनुभवी अभिनेता सनी देओल के साथ निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के तहत “जाट” में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया प्रोडक्शन द्वारा किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / रणदीप हुड्डा-जॉन सीना ने मिलाया हाथ, अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म में मचाएंगे धमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.