
मां को नहीं हुआ था विश्वास
जब प्रियंका से पूछा गया कि जब उनकी मां को पता चला कि अमरीकन सिंगर निक जोनस से शादी करना चाहती हैं तो उनका रिएक्शन कैसा था। इसका जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि मेरी मां कभी ऐसी नहीं रही। इतना ही नहीं जब निक जोनस को डेट कर रही थी तो खुद मुझे नहीं पता ये सब भी मेरी मां ने ही मुझसे पूछा था। निक जोनस भी हमेशा अपनी बात को लेकर क्लीयर थे। उन्होंने अमरीका से उड़ान भरी और मुझसे शादी करने के लिए मेरे से पूछने की बजाय मेरी मां से पूछा। क्या मैं प्रियंका से शादी कर सकता हूं। इसके बाद मुझे पता चला कि निक और मेरी मां के बीच मेरी शादी को लेकर बातचीत हो चुकी है।

स्क्रिप्ट सुनते ही मूवी करने की सोची
प्रियंका ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि जब मैंने ‘द स्काई इज पिंक’ की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं फिल्म करने को तैयार हो गईं। प्रियंका ने बताया कि ‘द स्काई इज पिंक’ को किस तरह पूरा किया और इस साल टीआईएफएफ में टीएसआईपी के प्रीमियर के दौरान मिली प्रतिक्रिया से वे काफी अभिभूत हैं।
