निक जोनस की तबियत हुई खराब
निक जोनस ने अपने फैंस से स्टेज पर परफॉर्म न कर पाने की वजह से माफी मांगी। इस वीडियो में निक ने कहा, “मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ बहुत मजेदार न्यूज नहीं है। कुछ दिन पहले, मुझे कुछ अजीब सा महसूस होने लगा था, जब मैं उठा तो मुझसे बोला नहीं गया। पिछले दो-ढाई दिनों में यह बदतर होता गया है। मैं कल पूरे दिन बिस्तर पर था। मुझे बुखार, शरीर में दर्द, गले में खराश और खांसी हो गई है। डॉक्टर से चेकअप भी कराया मगर तबियत ठीक नहीं हुई है।”निक जोनस ने मांगी फैंस से माफी
निक ने यह भी कहा, “मुझे ठीक होने की जरुरत है। मुझे आप लोगों को निराश करने से नफरत है। आप हमारा साथ देने के लिए बहुत कुछ करते हैं। आप में से बहुत से लोग शो में शामिल होने के लिए ट्रेवल भी कर चुके होंगे। बस यही चाहता हूं कि मैं इस बात से बहुत दुखी हूं, मुझे वास्तव में खेद है लेकिन मुझे इससे जल्द ठीक होने की कोशिश करनी होगी।” यह भी पढ़ें