scriptनिक की फैमिली संग प्रियंका ने मनाया क्रिसमस, देवर के साथ फोटो शेयर कर लिखा-दोनों भाई मेरे… | Patrika News
हॉलीवुड

निक की फैमिली संग प्रियंका ने मनाया क्रिसमस, देवर के साथ फोटो शेयर कर लिखा-दोनों भाई मेरे…

निक की फैमिली संग प्रियंका ने मनाया क्रिसमस, देवर के साथ फोटो शेयर कर लिखा-दोनों भाई मेरे…
 

Dec 25, 2018 / 10:13 am

Preeti Khushwaha

priyanka chopra nick jonas family
1/5

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार निक और उनके परिवार वालों के साथ क्रिसमस ईव सेलिब्रेट करती नजर आईं। इस दौरान निक का पूरा परिवार वहां मौजूद रहा। वहीं इस त्यौहार में शामिल होने के लिए प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी वहां पहुंची।

priyanka chopra nick jonas brother
2/5

प्रियंका ने दो तस्वीरें शेयर की है। एक में निक का पूरा परिवार और दूसरे में वह निक के भाई के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है, 'ब्रदर्स इन माई आर्म्स।'

priyanka chopra nick jonas
3/5

इससे पहले लंदन में दोनों परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताते प्रियंका की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं।

priyanka chopra
4/5

बता दें कि प्रियंका और निक को प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए जाते हुए देखा गया।

priyanka chopra and husband nick jonas
5/5

आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 दिसबंर को क्रिश्चन रीति-रिवाज और 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / निक की फैमिली संग प्रियंका ने मनाया क्रिसमस, देवर के साथ फोटो शेयर कर लिखा-दोनों भाई मेरे…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.