हॉलीवुड

अमेरिका में कुछ इस तरह FUN कर रहे प्रियंका और निक, फैमिली के साथ डाली खास तस्वीरें…

अमरीका में कुछ इस तरह FUN कर रहे प्रियंका और निक, फैमिली के साथ डाली खास तस्वीरें…

Sep 05, 2018 / 12:04 pm

Riya Jain

1/5

हॅालीवुड और बॅालीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा इस मंगलवार रात को अपने मंगेतर न‍िक जोनस के साथ न्यूयॉर्क में एक मैच देखने पहुंची। उस दौरान उनके साथ न सिर्फ निक बल्कि उनके भाई जो जोनस, भाई की मंगेतर सोफी टर्नर और प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी मौजूद थीं।

 

 

2/5

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इस फैमिली वेकेशन की तस्वीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है।

 

 

3/5

प्र‍ियंका ने तस्वीर पोस्ट करते हुए ल‍िखा, 'It’s a #famjam at the #usopen @nickjonas @sophiet @joejonas @madhumalati '।

 

 

4/5

बता दें सोफी एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, हाल में वो पॉपुलर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में नजर आईं थीं।

 

 

5/5

कुछ हफ्ते पहले ही प्रियंका, न‍िक संग अमर‍ीका निकल गई थीं। ये जोड़ा वहां खास वक्त बिता रहा है। सुनने में आया है कि प्रियंका वहां पर निक के भाई की शादी में शरीक होंगी और इसके बाद ही वापस आएंगी।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / अमेरिका में कुछ इस तरह FUN कर रहे प्रियंका और निक, फैमिली के साथ डाली खास तस्वीरें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.