तस्वीर शेयर करते हुए निक ने लिखा, ‘तुम ही मेरी सनशाइन हो, सिर्फ तुम ही।’ यह कपल इन दिनों मियामी में छुट्टियां मना रहे हैं और यह फोटो वहीं की है। इस तस्वीर में प्रियंका बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। इस तस्वीर का यूजर्स मजाक बना रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी उम्र के अंतर को लेकर भद्दे कमेंट्स किए।
कुछ यूजर्स ने निक और प्रियंका को मां-बेटे की जोड़ी बताया, तो किसी ने प्रियंका और निक की उम्र में अंतर को लेकर मजाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा,’A guy with his mum, sorry plastic face mum।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘Don’t you notice that she is looking older than your।’ mother