प्रियंका मंगेतर निक के साथ पहुंची मैक्सिको, निक के भाई की होने जा रही है शादी?
•Sep 01, 2018 / 09:43 am•
Riya Jain
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मंगेतर निक जोनस के साथ खास वक्त बिता रही हैं। हाल में उन्हें मैक्सिको के एयरपोर्ट पर स्पॅाट किया गया।
अब बताया जा रहा है कि वह कुछ हफ्ते निक के साथ अमरीका में ही रहेंगी। दरअसल, प्रियंका वहां निक के भाई की शादी में शरीक होने के लिए पहुंची हैं।
उस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।
इसके अलावा हाल में दोनों ने काबो सैन लुकास में साथ वक्त बिताया। उस दौरान प्रियंका और निक काफी कैजुअल लुक में नजर आए।
गौरतलब है कि रोके के बाद से प्रियंका और निक को लेकर लगातार शादी की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि दोनों अभी अपने प्रोजेक्ट्स में जुटे हैं। वह काम से फ्री होने के बाद ही शादी को लेकर विचार करेंगे।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / प्रियंका मंगेतर निक के साथ पहुंची मैक्सिको, निक के भाई की होने जा रही है शादी?