हॉलीवुड

Park Min-Jae Dies: दिल का दौरा पड़ने से 32 साल के फेमस एक्टर का निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

Park Min-Jae Death: इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आ रही है। 32 साल की उम्र में फेमस एक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।

मुंबईDec 03, 2024 / 09:43 am

Priyanka Dagar

Park Min-Jae Dies a

Park Min-Jae Dies: फेमस एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने महज 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में हैं किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर कैसे उनके फेवरेट औ KDrama एक्टर दुनिया छोड़कर जा सकते हैं। एक्टर पार्क मिन-जे की मौत की पुष्टि कोरियाई मीडिया आउटलेट्स ने की है। सोशल मीडिया पर उनके जाने से तहलका मच गया है। फैंस अभी भी हैरान हैं।

कोरियन एक्टर को पड़ा दिल का दौरा (Park Min-Jae Passed Away)

कोरिया के एक्टर पार्क मिन-जे के छोटे भाई ने उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, “मेरा प्यारा भाई आराम करने चला गया है। मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेरे भाई को याद कर सकेंगे। कृपया समझें कि मैं सभी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क नहीं कर सकता।” इस मैसेज के बाद हर तरफ खलबली मच गई। फैंस एक्टर के परिवार को मैसेज और इमोशनल पोस्ट भेज रहे हैं। बता दें, मिन-जे की एजेंसी बिग टाइटल के सीईओ ह्वांग जू-ह्ये ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “जिस व्यक्ति ने कहा था कि वह चीन को जीत लेगा और एक महीने की यात्रा पर जाएगा, वह बहुत लंबी यात्रा पर चला गया है। यह बहुत अचानक और बहुत चौंकाने वाला था… परिवार इस समय दुख में है… मिन-जे, अभी भी बहुत कुछ है जो हम साथ मिलकर कहना और करना चाहते थे। मैं आपका प्रतिनिधि होने के लिए आभारी हूं, भले ही थोड़े समय के लिए ही सही, और मुझे बहुत खेद है। मैं नाम कभी नहीं भूलूंगा, अभिनेता पार्क मिन-जे!”
यह भी पढ़ें

हिना खान कैंसर को नहीं दे पाएंगी मात? जवाब देते ही रोने लगी एक्ट्रेस, Video वायरल

कई कोरियन शो और सीरीज में किया है काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर पार्क का निधन 29 नवंबर को चीन में हुआ था। एक्टर ने कई सीरीज में काम किया है। उन्होंने लिटिल वुमन, द फ़ैब्युलस, द लॉ ऑफ अट्रैक्शन, मिस्टर ली, टुमॉरो, से इट्स लव, लुक! डेबोरा, नंबर्स: वॉचर्स इन द फॉरेस्ट ऑफ बिल्डिंग्स, गोरियो-खितान वॉर, माय डैम बिजनेस और विद अ स्नैप ऑफ ए फिंगर में सहायक भूमिकाएं निभाईं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Park Min-Jae Dies: दिल का दौरा पड़ने से 32 साल के फेमस एक्टर का निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.