हॉलीवुड

Oscars 2024 Winners List: ‘ओपेनहाइमर’ ने जीते 7 अवॉर्ड, एम्मा स्टोन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

Oscars 2024 Winners List: ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) ने ऑस्कर 2024 में कुल 7 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए देखते हैं ऑस्कर 2024 के विनर्स की लिस्ट…

Mar 11, 2024 / 10:42 am

Suvesh Shukla

Cillian Murphy and Emma Stone

Oscars 2024 Winners List: ऑस्कर 2024 के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन लॉस एंजलिस में हुआ। इस बार ऑस्कर में कई शानदार फिल्मों ने अपना दबदबा बनाए रखा।
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही ‘ओपनहाइमर’ बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड अपने नाम किया। ‘ओपनहाइमर’ (Oppenheimer) ने कुल 7 अवॉर्ड जीते। वहीं क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को ‘ओपनहाइमर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।

‘ओपनहाइमर’ के सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने सबसे पहले अकादमी का धन्यवाद किया। उन्होंने मूवी के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वो सबसे ज्यादा क्रिस्टोफर के आभारी हैं, उन्होंने ही ये मौका दिया।
यह भी पढ़ें

‘ओपेनहाइमर’ ने रचा इतिहास, ऑस्कर में जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड


‘ओपनहाइमर’ की सीधी टक्कर ‘पुअर थिंग्स’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ से थी। हालांकि ये दो फिल्में अवॉर्ड नहीं जीत पाईं लेकिन ‘पुअर थिंग्स’ की ‘एम्मा स्टोन’ (Emma Stone) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि एक्ट्रेस एम्मा स्टोन ने साल 2017 में ‘ला ला लैंड’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

यह भी पढ़ें

Latest Hollywood News

बेस्ट पिक्चर- ओपेनहाइमर

बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी

बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ड डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Da’Vine Joy Randolph (द होल्डओवर्स)
ओरिजनल स्क्रिनप्ले- जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी: एनॉटमी ऑफ ए फॉल

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- ओपेनहाइमर होयते वान होयटेमा

बेस्ट ओरिजन सॉन्ग- “बॉर्बी” से वॉट वॉस आई मेड फॉर

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म-
हेनरी शुगर की अद्भुत कहानी

एनिमेटेड फिचर फिल्म

द बॉय एंड द हीरोइन

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- 20 डेज इन मॉरियुपोल

इंटरनेशनल फीचर फिल्म- इंट्रस्ट ऑफ जोन (यूके)

मेकअप और हेयरस्टाइल- पुअर थिंग्स
फिल्म एडिटिंग- ओपेनहाइमर

 

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Oscars 2024 Winners List: ‘ओपेनहाइमर’ ने जीते 7 अवॉर्ड, एम्मा स्टोन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.