‘ओपनहाइमर’ के सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने सबसे पहले अकादमी का धन्यवाद किया। उन्होंने मूवी के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वो सबसे ज्यादा क्रिस्टोफर के आभारी हैं, उन्होंने ही ये मौका दिया।
‘ओपेनहाइमर’ ने रचा इतिहास, ऑस्कर में जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
‘ओपनहाइमर’ की सीधी टक्कर ‘पुअर थिंग्स’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ से थी। हालांकि ये दो फिल्में अवॉर्ड नहीं जीत पाईं लेकिन ‘पुअर थिंग्स’ की ‘एम्मा स्टोन’ (Emma Stone) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि एक्ट्रेस एम्मा स्टोन ने साल 2017 में ‘ला ला लैंड’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
Latest Hollywood News
बेस्ट पिक्चर- ओपेनहाइमर बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर) बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ड डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Da’Vine Joy Randolph (द होल्डओवर्स)लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म-