आज ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में बेहतरीन काम के लिए सिनेमा जगत की कई बेस्ट फिल्मों और बेस्ट एक्ट्रेस/एक्टर से लेकर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर तक कई कैटेगरी में पुरस्कार मिले हैं, लेकिन फिल्म ड्यून ने 11 श्रेणियों में अब तक 6 ऑस्कर पुरस्कारों को अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़ें
पहली बार किसी Deaf एक्टर को मिला Oscar Award, फिल्म CODA में निभाया ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का किरदार
इस फिल्म केा न सिर्फ सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट साउंड कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया। बल्कि ‘Dune’ ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में भी अपना नाम दर्ज कराया है। अकादमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घोषणा की कि ‘Dune’ ने अब तक ‘बेस्ट फिल्म एडिटिंग’, ‘बेस्ट स्कोर’, ‘बेस्ट साउंड’ और ‘बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन’ में अवार्ड जीतने की जानकारी साझा की थी। वहीं बाद में इस फिल्म ने दो और कैटेगरी में भी बाजी मारी। ‘Dune’ ने बाद में ‘बेस्ट विजुअल इफेक्ट’ और ‘बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी’ कैटिगिरी का अवार्ड भी अपने नाम किया। इस फिल्म की कहानी कुलीन परिवारों के बीच संघर्ष का वर्णन करती है, जो कठोर रेगिस्तानी ग्रह अराकिस के नियंत्रण की लिए लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म निर्माता राफाएला जे लौरेंटिस द्वारा प्रोड्यूस ड्यून को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अपने डिजाइन के माध्यम से, पैट्रिस वर्मेट और ज़ुज़सन्ना सिपोस ने एक इमर्सिव दुनिया का निर्माण किया, जिससे इस फिल्म की बेहतरीन कहानी के साथ ही दृश्यों ने एक अलग प्रभाव छोड़ा था।
यह भी पढ़ें