scriptऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर का हुआ निधन, फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल में निभाया था खास किरदार | Oscar nominated actor Tom Wilkinson passes away he played a special | Patrika News
हॉलीवुड

ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर का हुआ निधन, फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल में निभाया था खास किरदार

Tom Wilkinson Death: ऑस्कर नॉमिनेटेड ब्रिटिश अभिनेता टॉम विल्किंसन का निधन हो गया है। उन्होंने ‘फुल मोंटी’, ‘माइकल क्लेटन’ और ‘रश ऑवर’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी।

Dec 31, 2023 / 12:09 pm

Adarsh Shivam

oscar_nominated_actor_tom_wilkinson_passes_away_he_played_a_special_role_in_mission_impossible.jpg

एक्टर टॉम विल्किंसन का निध

Tom Wilkinson Death: ऑस्कर नॉमिनेटेड ब्रिटिश अभिनेता टॉम विल्किंसन का निधन हो गया है। विल्किंसन ने फिल्में जैसे “द फुल मोंटी”, “माइकल क्लेटन” और “द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल” में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उनका निधन 75 साल की आयु में हुआ, और उनके परिवार ने एक बयान में जारी किया कि विल्किंसन का शनिवार को अचानक घर पर निधन हो गया। ब्रिटिश एक्टर टॉम को दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने फिल्में जैसे ‘द फुल मोंटी’, ‘माइकल क्लेटन’ और ‘द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल’ में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए पहचान बनाई है।
टॉम को ऑस्कर के लिए दो बार किया गया नॉमिनेट
विल्किंसन को साल 2001 में फिल्म “इन द बेडरूम” में उनके अद्भुत काम के लिए बेस्ट एक्टर अकादमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। इसके बाद साल 2007 में आई कानूनी थ्रिलर “माइकल क्लेटन” में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट सहायक अभिनेता की श्रेणी में भी नामांकन हुआ था, जिसमें जॉर्ज क्लूनी ने भी शानदार अभिनय किया था। टॉम विल्किंसन कई फिल्म और टेलीविजन शो में दिखाई दिए हैं।
टॉम का स्क्रीन डेब्यू सेंस एंड सेंसिबिलिटी (1995) था। जिसके बाद उन्हें फिल्म द फुल मोंटी (1997) के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का बाफ्टा पुरस्कार मिला। उनके काम में ऑस्कर और लुसिंडा (1997), वाइल्ड (1997), रश ऑवर (1998), शेक्सपियर इन लव (1998), द पैट्रियट (2000), द बेडरूम (2001), नॉर्मल (2003) जैसी फिल्में शामिल हैं।
इन फिल्मों को फैंस ने किया था खूब पसंद
टॉम विल्किंसन की ये वो फिल्में है जिसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया है। इटरनल सनशाइन ऑफ़ द स्पॉटलेस माइंड (2004), द एक्सोरसिज़्म ऑफ़ एमिली रोज़ (2005), बैटमैन बिगिन्स (2005), सेपरेट लाइज़ (2005), माइकल क्लेटन (2007), वाल्कीरी (2008), बर्क एंड हेयर (2010) और द घोस्ट व्हिस्परर (2010), द केनेडीज़ (2011), द ग्रीन हॉर्नेट (2011), मिशन: इम्पॉसिबल – घोस्ट प्रोटोकॉल (2011) और द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल (2012) में उनकी भूमिकाओं के लिए जनता उनकी सराहना की है।
यह भी पढ़ें

200 करोड़ में बनी है इंडिया की सबसे महंगी वेब सीरीज, जानिए इस थ्रिलर सीरीज का नाम

टॉम की सबसे हालिया फिल्में थीं, द लोन रेंजर (2013), सेल्मा (2013), द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल (2014), सेल्मा (2014), लिटिल बॉय (2015), अनफिनिश्ड बिजनेस (2015), द चॉइस (2016), स्नोडेन (2016) और द कैचर वाज ए स्पाई (2018)

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर का हुआ निधन, फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल में निभाया था खास किरदार

ट्रेंडिंग वीडियो