scriptआॅस्कर 2019: यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट, जानिए किसने मारी बाजी | oscar 2019: winners list in hindi know about the winners of oscar 2019 | Patrika News
हॉलीवुड

आॅस्कर 2019: यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट, जानिए किसने मारी बाजी

Oscar 2019 फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने दो अवॉर्ड जीते हैं।

Feb 25, 2019 / 01:44 pm

Mahendra Yadav

Oscar 2019

Oscar 2019

91वें ऑस्कर अवार्ड (Oscar awards 2019) समारोह का आयोजन भारतीय समयनुसार आज सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू हुआ। कई अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा हो चुकी है। फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने दो अवॉर्ड जीते हैं। वहीं ‘रोमा’ मूवी ने भी दो अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। बता दें कि ‘रोमा’ को 10 श्रेणियों में नामित किया गया है। इसके अलावा कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए रुथ कार्टर को विनर घोषित किया गया है। आइए जानते हैं आॅस्कर 2019 की विनर्स लिस्ट के बारे में।

फिल्म ‘Bohemian Rhapsody’ के लिए जॉन ऑटमन ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता।

बेस्ट फॉरेन फिल्म लैंग्वेज कैटेगरी में मैक्स‍िको की फिल्म ‘रोमा’ आॅस्कर अवॉर्ड मिला।

आॅस्कर 2019: यहां देखें विनर्स की लिस्ट, 'ब्लैक पैंथर' और 'रोमा' को मिले दो-दो अवॉर्ड

इसके अलावा इस फिल्म के लिए अल्फांसो क्यूरॉन ने बेस्ट सिनमेटोग्राफी अवॉर्ड अपने नाम किया।

वहीं मूवी ‘ब्लैक पैंथर’ को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के आॅस्कर अवॉर्ड के लिए चुना गया। हनाह बिचलर और जे हार्ट ने फिल्म ‘ब्लैक पेंथर’ के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। ज्ञातव्य है कि हनाह पहली अफ्रीकन-अमरीकन महिला थीं जो इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं।
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टायल कैटेगरी में फिल्म ‘वाइस’ के लिए ग्रेग कैनम, केट बिस्को और पैट्रिशिया डिहानी ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया।

रुथ कार्टर को फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
Oscars Awards 2019
यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट-

– बेस्ट फिल्म: ग्रीन बुक
– बेस्ट डायरेक्टर: अल्फोंसो क्यूरो (फिल्म- रोमा)
– बेस्ट एक्ट्रेस: ओलिविया कोलमैन (फिल्म- द फेवरिट)
– बेस्ट एक्टर: रमी मालेक (फिल्म- बोहेमियन रैपसोडी)
– बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: शैलो (अ स्टार इज बोर्न)
– बेस्ट ओरिजनल स्कोर: ब्लैक पैंथर
– बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: ब्लैकक्लैंसमैन
– बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक
– लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: स्किन
– बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: फर्स्ट मैन- पॉल लैंबर्ट, इयान हंटर, ट्रिस्टन मायल्स और जे डी श्वाल्म
– डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सबजेक्ट: पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस- रायका जेहताबची और मेलिसा बर्टन
– एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: बाओ
– बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: मरशैला अली- फिल्म ‘ग्रीन बुक’
– बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म: रोमा-मैक्सिको
– साउंड मिक्सिंग: बोहेमियन रैपसोडी- पॉल मैसी, टिम कैवागिन और जॉन कैसली
– बेस्ट साउंड एडिटिंग: बोहेमियन रैपसोडी- जॉन वारहर्स्ट और नीना हार्टस्टोन
– बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: रोमा- अल्फांसो क्वारोन
– बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ब्लैक पैंथर- हेन्ना बीचर, जे हार्ट
– बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: ब्लैक पैंथर-रुथ ई. कार्टर
– मेकअप एंड हेयरस्टाइल: वाइस -ग्रेग कैनॉम, केट बिस्को और पेट्रीसिया डेहाने
– बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रेजिना किंग- फिल्म ‘इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक’

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / आॅस्कर 2019: यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट, जानिए किसने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो