बॉलीवुड अभिनेताओं संग जब निक ने खेली फुटबॉल, तो प्रियंका ने ऐसे किया चियर
•Oct 01, 2018 / 12:03 pm•
Preeti Khushwaha
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनस भारत वापस आ चुके हैं। इस बीच निक को फुटबॉल खेलते देखा गया है।
वह बांद्रा के St. Andrew's School के पास एक ग्राउंड में फुटबॉल मैच खेलते दिखे। प्रियंका अपने दोस्तों संग निक को चियर करती नजर आईं।
निक और ईशान खट्टर एक टीम में थे जबकि धोनी अपोजिट टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए।
निक और इशान खट्टर, आदित्य रॉय कपूर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फुटबॉल मैच खेलते कैमरे में कैद हुए।
बता दें की निक को फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / बॉलीवुड अभिनेताओं संग जब निक ने खेली फुटबॉल, तो प्रियंका ने ऐसे किया चियर