हॉलीवुड

लंका की तरह हॉलीवुड में गदर मचाने को तैयार हैं बजरंगबली, Moneky Man देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

हॉलीवुड फिल्मों में अभी तक आपने जबरदस्त एक्शन देखा होंगे, लेकिन ‘मंकी मैन’ (Monkey Man) को देखने के बाद आप सब भूल जाएंगे। देव पटेल (Dev Patel) की ‘मंकी मैन’ देखकर आप थिएटर में खड़े होकर तालियां बजाने को भी मजबूर हो जाएंगे।

Mar 14, 2024 / 11:36 am

Gausiya Bano

भगवान हनुमान जी पर बेस्ड है ‘मंकी मैन’ फिल्म

हॉलीवुड सुपरस्टार और भारतीय मूल के डायरेक्टर देव पटेल जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘मंकी मैन’ (Monkey Man) में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है और भगवान हनुमान जी पर बेस्ड है। इसमें हीरो अपनी मां का बदला लेता है।
हाल ही में इस फिल्म का प्रीमियर ऑस्टिन में SXSW फेस्टिवल में किया गया, जहां देव पटेल की इस फिल्म को देखकर लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे। प्रीमियर पर स्टैंडिंग ओवेशन देखकर देव की आंखें नम हो गईं। वह वहीं इमोशनल हो गए और फिर उन्होंने इस फिल्म के लिए मिली प्रेरणा के बारे में बताया।


स्क्रीनिंग के बाद देव ने कहा, “मंकी मैन’ के आइडिया के पीछे हनुमान जी है। वो मुझे काफी प्रभावित करते हैं। अगर आप इंडिया में किसी जिम में जाएंगे तो वहां अरनोल्ड श्वार्जनेगर, रॉनी कोलमैन और हनुमान एक साथ मिलेंगे। बचपन में मुझे उनकी एक हाथ से पहाड़ उठाने और अपना सीना चीर देने की कहानियां प्रभावित करती थीं। यह मुझे सुपरमैन की कहानियों जैसा लगता था। मैं सोचता था कि पूरी दुनिया को इसके बारे में जानना चाहिए। अगर आप गहराई से जानेंगे तो पता चलेगा कि वो ऐसे शख्स थे, जिन्हें अपनी शक्ति भी याद नहीं रहती थी।”

यह भी पढ़ें

संबंध बनाने को किया मजबूर… 31 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज, बयां किया उस काली रात का खौफनाक किस्सा




‘मंकी मैन’ इंडिया में 19 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में देव पटेल के अलावा शोभिता धुलिपाला, सिकंदर खेर, पितोबाश , विपिन शर्मा, अश्विनी कालसेकर, मकरंद देशपांडे और शैरल्टो कोपली लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें

हॉलीवुड सिंगर ने ‘ब्रेकअप के बाद संबंध’ बनाने को लेकर कही ये अजीब बात, कहा- जब तक नफरत न हो तब तक…




देव पटेल ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2008 की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ (Slumdog Millionaire) से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘लायन’ और ‘होटल मुंबई’ जैसी फिल्मों में काम किया। ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म ‘लायन’ (Oscars Nominated Film) में देव पटेल के रोल की खूब तारीफ भी हुई थी।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / लंका की तरह हॉलीवुड में गदर मचाने को तैयार हैं बजरंगबली, Moneky Man देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.