हॉलीवुड

222 घंटों में बने गाउन को पहनकर ‘मिस नॉर्थ इंडिया’ ने बिखेरा रेड कार्पेट पर जलवा

Taarak Mehta Star Deepti Sadhwani: मिस नॉर्थ इंडिया’ का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा।

मुंबईMay 18, 2024 / 08:44 pm

Saurabh Mall

Miss North India Deepti Sadhwani

Deepti Sadhwani: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (टीएमकेओसी) फेम एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं। वह रेड कार्पेट पर थाई-हाई स्लिट ऑफ-शोल्डर गोल्ड सेक्विन गाउन पहनकर उतरीं। उन्होंने कान के चौथे दिन फिल्म ‘ओह कनाडा’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। ‘मिस नॉर्थ इंडिया’ का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटोज की एक सीरीज शेयर की।
Taarak Mehta Star Deepti Sadhwani

222 घंटों में बनकर तैयार हुआ था थाई-हाई स्लिट ऑफ-शोल्डर गोल्ड सेक्विन गाउन

डिजाइनर निकिता टंडन द्वारा डिजाइन किया गया गोल्ड सेक्विन गाउन एम्ब्रॉइडरी से सजाया गया था और यह 222 घंटों में बनकर तैयार हुआ। गाउन को मैचिंग प्लेन लॉन्ग केप के साथ पेयर किया गया था। उनका मेकअप भी पूरी तरह से ग्लॉसी और गोल्डन था। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने टॉप पोनीटेल बनायी हुई थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में दिखीं बॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस, इमेज वायरल

दीप्ति ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज बस एन्जॉय किया.. स्माइल और साइन… कान में मेरा तीसरा रेड कार्पेट लुक।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘नजर हटी दुर्घटना घटी’, ‘रॉक बैंड पार्टी’ के साथ-साथ कुछ म्यूजिक वीडियो के लिए भी जानी जाती हैं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / 222 घंटों में बने गाउन को पहनकर ‘मिस नॉर्थ इंडिया’ ने बिखेरा रेड कार्पेट पर जलवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.