गायिका-गीतकार माईली साइरस (Miley Cyrus) ने हाल ही में माइली ने 2024 ग्रैमी में ‘फ्लावर्स’ के लिए रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो परफॉर्मेंस का पुरस्कार जीता था। गायिका माईली सायरस ने हाल ही में अपना नया सोलो सॉन्ग ‘डॉक्टर (वर्क इट आउट)’ भी जारी किया। इसमें वो जेन लोव और फैरेल विलियम्स के साथ दिख रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ आकर्षक तस्वीरें साझा की हैं।
इन तस्वीरों में वो टॉपलेस दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में वह अपनी बाहों को अपनी छाती पर क्रॉस किए हुए दिख रही हैं। फोटो को सावधानी से क्रॉप किया गया है। पिक्चर्स में उन्होंने लंबे बालों को खुला रखा, लेकिन एक काउबॉय टोपी भी पहनी। उन्होंने अपने मेकअप को न्यूट्रल रखा है।
यह भी पढ़ें